इस फनी डांस वीडियो को देख इस एक्टर को ना लें हल्के में, कल ही दी है 300 करोड़ की फिल्म

सोशल मीडिया पर एक फनी डांस वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आ रहे शख्स को लेकर किसी गलतफहमी में मत आइएगा क्योंकि इसने कल ही 300 करोड़ रुपये की फिल्म दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कल ही दी है इस एक्टर ने 300 करोड़ की फिल्म, आज वायरल हुआ फनी डांस वीडियो
नई दिल्ली:

फिल्म इंडस्ट्री में ऊंचे मुकाम पर पहुंचना सबके लिए आसान नहीं होता. बहुत से सितारे ऐसे होते हैं जिन्हें नाम कमाने में वक्त लगता है और फिर उस नाम को बनाए रखने में मेहनत लगती है. इस शोहरत के साथ आसपास के लोग और फैन्स की सोच और नजरिया दोनों बदल जाते हैं. जिसकी मिसाल है एक पुराना वायरल वीडियो. जो शायद कुछ साल पहले रिलीज होता तो लोग उस एक्टर के डांस का मजाक उड़ाते हुए ट्रोल कर रहे होते. लेकिन अब जब ये वीडियो वायरल हुआ है तो लोग उस से एंटरटेन हो रहे हैं. कुछ फैन्स ने कमेंट सेक्शन में तो ये तक लिख डाला है कि इस एक्टर का टाइम अब बदल चुका है.

वायरल वीडियो में फनी डांस

ट्विटर पर लेट्स एक्स ओटीटी ग्लोबल नाम के ट्विटर हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कलर का कोट पहना हुआ युवक डांस करता हुआ दिख रहा है. युवक का डांस इतना फनी है जिसे देखकर आपको हंसी आ सकती है. लेकिन शायद एक नजर में इस युवक को पहचान पाना आसान नहीं होगा. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए ट्विटर हैंडल ने लिखा है कि ये वीडियो देखकर पहले कोई ये नहीं कह सकता था कि इस शख्स की मूवी 300 करोड़ रुपये कमाएगी. असल में ये युवक शिवकार्तिकेयन् हैं. जो हाल ही में फिल्म आमरण में नजर आए हैं.

Advertisement

फिल्म ने कमाए 300 करोड़ रुपये

शिवकार्तिकेयन् की मूवी अमरन अब तक 300 करोड़ रु रुपये की कमाई कर चुकी है. इस फिल्म में उनके साथ सांई पल्वी भी नजर आ रही है. शिवा कार्तिकेय की ये पहली ऐसी मूवी है जो 300 करोड़ रुपये के क्लब तक पहुंची हैं. उनकी मूवी डॉक्टर ऐसी पहली मूवी थी जो 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकी थी. आप को जानकर हैरानी होगी कि अपनी एक्टिंग से आज सबको इंप्रेस करने वाले शिवाकार्तिकेयन् पहले कभी टीवी एंकर हुआ करते थे. और कॉमेडी शोज में नजर आते थे. उसके बाद वो फिल्मों में आए और अब अब इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Firing BREAKING: नवी मुंबई में D Mart के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, एक व्यक्ति घायल