अमर सिंह चमकीला की नेटफ्लिक्स पर बादशाहत, दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म दो हफ्ते से ग्लोबल टॉप 10 में कायम

अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. रिलीज के बाद से ही दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा की फिल्म खूब वाहवाही लूट रही है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमर सिंह चमकीला की नेटफ्लिक्स पर धूम
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स की हालिया रिलीज दिलजीत दोसांझ और परिणीति चोपड़ा अभिनीत और इम्तियाज अली निर्देशित अमर सिंह चमकीला की खूब तारीफ हो रही है. यही नहीं, अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर तेजी से सफलता की सीढ़ी चढ़कर ग्लोबल सेंसेशन बन गई है. रिलीज होने के दो हफ्ते में, अमर सिंह चमकीला को 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और यह नेटफ्लिक्स पर गैर-अंग्रेजी फिल्मों की श्रेणी में टॉप फाइव पर ट्रेंड कर रही है. इस तरह अमर सिंह चमकीला को उनके गानों और दिलजीत दोसांझ तथा परिणीति चोपड़ा की एक्टिंग की वजह से भी सराहा जा रहा है. अमर सिंह चमकीला 12 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

फिल्म की सफलता के बारे में नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल फिल्म्स की निदेशक रुचिका कपूर शेख ने कहा, 'भारत और दुनिया भर के दर्शकों से अमर सिंह चमकीला को मिल रहे अपार प्यार से हम रोमांचित हैं. इम्तियाज अली, दिलजीत दोसांझ, एआर रहमान और परिणीति चोपड़ा की टीम के साथ लोक कलाकारों की विरासत को जीवंत करना वास्तव में यादगार रहा है. यह फिल्म महान कहानियों की ताकत की याद दिलाती है. नेटफ्लिक्स का 2024 का फिल्म लाइनअप दर्शकों को बांधे रखने का वादा करता है, और हमें फिल्म दर फिल्म इसे पेश करने पर गर्व है.'

अमर सिंह चमकीला के निर्देशक इम्तियाज अली ने कहा, 'अमर सिंह चमकीला को मिली प्रतिक्रिया जबरदस्त है. यह मुझे अधिक ईमानदारी और अधिक मन से काम करने के लिए प्रोत्साहित करता है. मैं विंडो सीट फिल्म्स के मोहित चौधरी और अविश्वसनीय कलाकारों और क्रू को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इसे संभव बनाया है. मैं यह उल्लेख करना चाहूंगा कि नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म को बहुत प्यार से पेश किया है और मुझे उम्मीद है कि दुनिया भर के दर्शक इस विशेष फिल्म का आनंद लेंगे.'

Featured Video Of The Day
Jammu: तवी ब्रिज के टूटे हिस्से का जायजा लेने पहुंचे CM Omar Abdullah, कही जांच की बात