अमर अकबर एंथनी के फाइटिंग सीन से जुड़ा राज जब अमिताभ बच्चन ने खुद खोला, अगली बार देखें फिल्म तो रखें ये ख्याल

अमर अकबर एंथोनी में अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना और ऋषि कपूर अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया था. बिग बी ने इस फिल्म के एक सीन से जुड़ा किस्सा फैंस को सुनाया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमर अकबर एंथनी के फाइटिंग सीन से जुड़ा राज जब अमिताभ बच्चन ने खुद खोला, अगली बार देखें फिल्म तो रखें ये ख्याल
अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथनी के इस सीन में बताई बड़ी गलती
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. जिसमें से एक अमर अकबर एंथनी भी थी. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया था. अमर अकबर एंथनी में अमिताभ बच्चन के साथ विनोद खन्ना और ऋषि कपूर अहम किरदार निभाते हुए नजर आए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपनी कॉमेडी टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाया था. बिग बी ने इस फिल्म के एक सीन से जुड़ा किस्सा फैंस को सुनाया था. ये सीन अमिताभ बच्चन और विनोद खन्ना पर फिल्माया गया था.

अमिताभ बच्चन ने सुनाया था मजेदार किस्सा

अमिताभ बच्चन ने अमर अकबर एंथनी से जुड़ा ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया था कि हमारी एक फिल्म है अमर अकबर एंथनी. उसे फिर से देखिएगा. फिल्म में एक फाइट सीन होता है मेरा और विनोद खन्ना साहब का. वो मुझे पीटते हैं. उसके बाद मुझे जेल में फेंका जाता है. जहां-जहां हमको लगा था चोट. वहां कहा गया कि मेकअप कर लो. मेकअप आर्टिस्ट ने एक माथे पर और आंख के नीचे लगा दिया. देवियों और सज्जनों उसके बाद चार सीन हुए. जिसमें ये निशान पूरे चेहरे पर कई जगह घूमे हैं. उसे एक जगह रखने के लिए कोई कोशिश नहीं की गई.

Advertisement

फैंस ने किए ढेर सारे कमेंट

अमिताभ बच्चन के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- सर उस मेकअप में आप जबरदस्त लग रहे हो. दूसरे ने लिखा- मैंने नोटिस किया सर. एक यूजर ने लिखा- आपको मेकअप की जरुरत नहीं है सर. आप इस दुनिया में सबसे हैंडसम हैं. अमर अकबर एंथनी की बात करें तो इसमें नीतू कपूर, परवीन बॉबी और शबाना आजमी भी नजर आईं थीं. इस फिल्म को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट हुई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: PM Modi | Indus Water Treaty | Pahalgam Terror Attack | Pakistan | Rahul Gandhi