बागबान में अमिताभ बच्चन के बड़े बेटे बने थे अमन वर्मा, एक्टिंग छोड़ बने जादूगर! मैजिक वीडियो शेयर कर बोले- पापी पेट का सवाल है...

बागबान में अमिताभ बच्चन के बड़े बेटे का किरदार निभाने वाले एक्टर अमन वर्मा का लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह जादू करते हुए दिख रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Baghban Actor Now: बागबान एक्टर अमन वर्मा का लेटेस्ट वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बागबान एक्टर अमन वर्मा 2000 के पॉपुलर टीवी एक्टर रह चुके हैं, जिन्होंने कई टीवी शोज में काम किया. हालांकि फैन को उनका अमिताभ बच्चन के बड़े बेटे का किरदार काफी पसंद आया, जिसके नाम से वह आज भी जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह जादूगर बन स्टेज पर जादू करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कहते हैं पापी पेट का सवाल है. वीडियो देख फैंस हैरान रह गए हैं और कह रहे हैं कि क्या उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी है. 

अमन वर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह जादू करते हुए नजर आ रहे हैं. एक्टर के हाथ में हाथ में शैंपेन बॉटल को न्यूजपेपर के पीछे से गायब करते हुए नजर आ रहे हैं. इसे देखकर वहां मौजूद लोग उनके लिए ताली बजाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, "ठीक है, यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुर सीखे... थोड़ा मुश्किल था लेकिन कामयाब रहा... यह सब हाथों की सफाई में है... देवियो और सज्जनो, जादूगर आ रहा है... जिसका नाम है. अमन यतन वर्मा" 

यह वीडियो इस सप्ताह की शुरुआत में पोस्ट किया गया था और इसे लगभग पांच लाख बार देखा जा चुका है. इस पर रिएक्शन देते हुए एक यूजर ने लिखा, भाईसाहब से किस लाइन में आ गए आप. इस पर अमन वर्मा ने जवाब देते हुए लिखा, पापी पेट का सवाल है दोस्त क्या करें. अन्य यूजर ने लिखा, इतने टैलेंटेड एक्टर को क्या क्या करना पड़ता है. उनके लिए बुरा लग रहा है, जिस पर अमन वर्मा ने कहा, काम मेरे काम टोटल है. छोटा क्या और बड़ा क्या. अगर मैं तुम्हें बता दूं कि मुझे यह काम करने के लिए कितने पैसे मिले, तो तुम आकर उस असिस्टेंट की जगह ले लोगे जिसने आकर मुझे बोतल दी थी. समझे चाहू.”

इसके अलावा एक यूजर ने एक्टर को ट्रोल करते हुए लिखा, सर आप जिंदा हो अभी तक , सुन कर बुरा लगा. इस पर अमन वर्मा ने जवाब दिया, बेटे तुम बु़ड्ढे हो जाओगे, हम तब ऐसे ही रहेंगे. जैसे हम 25 साल पहले थे. एचटीसिटी को दिए इंटरव्यू में अमन वर्मा ने साफ किया है कि यह सब एक फिल्म के लिए उन्होंने किया है. 

गौरतलब है कि अमन वर्मा ने पचपन खम्भे लाल दीवारें से 1995 में डेब्यू किया था. इसके बाद वह कई शोज में नजर आए. जबकि खुलजा सिम सिम और क्योंकि सास भी कभी बहू थी उनके पॉपुलर सीरियल में से एक है. इसके अलावा अक्षय कुमार की संघर्ष और बिपाशा बसु की राज में भी वह नजर आ चुके हैं. जबकि बिग बॉस 9 में भी वह नजर आ चुके हैं.  

Advertisement

Featured Video Of The Day
India GDP Growth: Trump के मुंह पर भारत का तमाचा, 7.8% की GDP ग्रोथ से अर्थव्यवस्था में तूफान