अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को बड़ी गलती मानता है ये एक्टर, बोले- 'अगर उस समय मैंने...'

अमिताभ बच्चन के साथ काम करना जहां हर एक सितारे का सपना होता है, वहीं एक मशहूर एक्टर ऐसे हैं, जो अमिताभ बच्चन के साथ काम करने को अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी गलती बताते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अमिताभ के साथ कम करने को गलती मानते हैं ये एक्टर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में आने वाले कलाकारों का एक सपना जरूर होता है कि उन्हें अमिताभ बच्चन जैसे महानायक के साथ फिल्म करने का मौका मिल जाए. फिल्म न कर सकें तो कम से कम स्क्रीन शेयर करने का ही मौका मिल जाए. लेकिन टीवी और फिल्मों के कलाकार अमन वर्मा अमिताभ बच्चन के साथ की एक फिल्म को बड़ी भूल मानते हैं. ये भी इत्तेफाक है कि अमिताभ  बच्चन और अमन वर्मा का बर्थडे एक ही दिन आता है और उन्हीं के साथ जिस फिल्म में काम करने का मौका मिला, उसके लिए अमन वर्मा दे चुके हैं बड़ा बयान.

कौन सी थी फिल्म? 

अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के लीड रोल वाली फिल्म रिलीज हुई थी बागबान. इस फिल्म में और भी कई कलाकार थे. सलमान खान और महिमा चौधरी भी फिल्म में दिखे. इनके अलावा दिव्या दत्ता, रिमी सेन जैसे स्टार्स भी फिल्म थे. इस फिल्म में अमन वर्मा का भी अच्छा खासा किरदार था. सितारों की भीड़ में भी अमन वर्मा को भरपूर स्क्रीन स्पेस मिला था. वो इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और हेमा मालिनी के बड़े बेटे बने थे.

क्या थी भूल?

इस फिल्म को अमन वर्मा एक भूल जरूर मानते हैं लेकिन उसकी वजह अमिताभ बच्चन या हेमा मालिनी से नहीं जुड़ी है. एक इंटरव्यू में खुद अमन वर्मा ने वो वजह बताई थी जिसके चलते  इस फिल्म को वो अपनी भूल मानते है, वो वजह थी रिमी सेन. रिमी सेन इस फिल्म में अमन वर्मा की बेटी बनी थी. अमन वर्मा के मुताबिक उस वक्त उनकी उम्र केवल 30 साल थी. ऐसे में एक बड़ी लड़की का पिता बनने से उनकी इमेज पर यही ठप्पा लग गया और उनके पास ऐसे ही ऑफर आने लगे. फिल्म मेकर रवि चोपड़ा से दोस्ती के चलते अमन वर्मा ने फिल्म तो कर ली, लेकिन इमेज अलग बन गई, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा. आपको बता दें अमन वर्मा क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियल में भी अहम भूमिका अदा कर चुके हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Passes Away: फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 वर्ष की उम्र में निधन