अमन वर्मा पापी पेट के लिए नहीं बने जादूगर, लोग मजबूरी पर खाने लगे तरस तो बताई सच्चाई

एक्टर ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो लोग हैरान रह गए कि आखिर इतने मशहूर सेलेब को ये सब करने पर क्यों मजबूर होना पड़ा?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमन वर्मा कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुके हैं
Social Media
नई दिल्ली:

पॉपुलर टेलीविजन एक्टर अमन वर्मा ने अपने करियर में एक हैरान कर देने वाला मोड़ लिया है. एक्टर से जादूगर बने अमन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आप सोच रहे होंगे कि क्या एक्टर घर चलाने के लिए ये सब करने पर मजबूर हैं. दरअसल इस वीडियो को सोशल मीडिया पर इसी तरह से पेश किया जा रहा है जैसे कि अमन मजबूरी में पैसों के लिए ये सब कर रहे हैं लेकिन असलियत कुछ और ही है. इस पोस्ट की वजह से जब सोशल मीडिया पर अमन से जुड़े दर्दभरी कहानियां और कमेंट वायरल होने लगे तो अमन ने खुद अपनी पोस्ट पर कमेंट कर बताया कि ये वीडियो क्लिप उनकी किसी फिल्म की शूटिंग के दौरान का है. 

अमन भोपाल में अपनी किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इसके लिए उन्हें मैजिक ट्रिक करनी थी. बस इसी परफॉर्मेंस के दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. कनफ्यूजन हुई भी खुद अमन की वजह से क्योंकि लोग सोशल मीडिया पर हैरान थे और कमेंट कर रहे थे. अमन ने भी इन पर कमेंट करना शुरू कर दिया.

कैसे शुरू हुई कनफ्यूजन?

इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए अमन वर्मा ने लिखा, "ठीक है, यहीं से मैंने जादूगर बनने के गुर सीखे. यह थोड़ा मुश्किल था, लेकिन मैंने इसे मैनेज कर लिया. यह सब हाथ की सफाई में है. देवियों और सज्जनों, यहां अमन यतन वर्मा नाम के जादूगर आ रहे हैं." इंटरनेट पर लोगों ने एक्साइटमेंट और हैरानी भरे कमेंट किए. अमन की पोस्ट पर फैन्स ने कमेंट्स की बाढ़ ला दी. एक यूजर ने पूछा, "भाईसाहब, ये किस लाइन में आ गए आप?" इस पर अमन ने चुटीले अंदाज में जवाब दिया, “पापी पेट का सवाल है, दोस्त. क्या करें?”

अमन वर्मा का फैन को जवाब और फिर उनकी सफाई.

एक यूजर ने उनके टैलेंट की तारीफ करते हुए लिखा, “वह असल में एक टैलेंटेड एक्टर हैं जो हर किरदार को जीवंत कर देते हैं. मैं स्कूल के बाद उनके सभी टीवी शो देखता था - ऐसी शानदार यादें! चमकते रहो, हम भारतीय आपका टैलेंट पहचानते हैं और उसकी तारीफ करते हैं.”

अब जब मामला बढ़ गया और अमन को लेकर मुफलिसी की कहानियां छपने लगीं तो एक्टर ने खुद आगे बढ़कर इस मामले को साफ किया और बताया कि असलियत क्या है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yogi का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Elections 2025 | Sumit Awasthi | UP