इस वजह से अमाला पॉल ने ठुकराई थी मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेलवन', बोलीं- कोई पछतावा नहीं है

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. ऐसे में अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने निर्देशक की आगामी मैग्नम ओपस फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में काम करने से मना क्यों किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अमाला पॉल फोटो
नई दिल्ली:

साउथ एक्ट्रेस अमाला पॉल ने निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म के ऑफर को ठुकरा दिया था. ऐसे में अब उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि उन्होंने निर्देशक की आगामी मैग्नम ओपस फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' में काम करने से मना क्यों किया. एक इंटरव्यू में अमाला ने बताया कि आखिर उन्होंने इस फिल्म को क्यों ठुकराया. अमाला के मुताबिक उनके पास इस फिल्म का ऑफर तब आया, जब वे इसे करने के लिए मानसिक तौर पर रेडी नहीं थीं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें फिल्म छोड़ने का कोई पछतावा भी नहीं है.

अमाला पॉल ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "इसे करने के लिए मैं ठीक मानसिक स्थिति में नहीं थी, इसलिए मुझे इसे ठुकराना पड़ा. अगर आप मुझसे पूछें कि क्या मुझे ऐसा करने का पछतावा है, मैं नहीं कहूंगी क्योंकि कुछ चीजें बिल्कुल सही होती हैं. मुझे लगता है कि यह सिर्फ इस बारे में है कि हम कैसे देखते हैं". अमाला ने इस इंटरव्यू में बताया कि वे मणिरत्नम की बहुत बड़ी फैन भी हैं. अमाला ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे इस फिल्म के लिए मणिरत्नम को पहले ऑडिशन दे चुकी हैं. हालांकि तब इस फिल्म पर काम चल रहा था.

अमाला ने बताया कि उस समय वे इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित थीं, लेकिन तब इस पर किसी वजह से काम शुरू नहीं हो पाया था. बता दें, कल्कि की रचना पर आधारित मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेलवन भाग 1, 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय के अलावा विक्रम, कार्थी, जयम रवि, तृषा, सरथ कुमार और ऐश्वर्या लक्ष्मी आदि मुख्य भूमिका में हैं.

VIDEO:रणवीर सिंह मुंबई एयरपोर्ट पर जुदा अंदाज में आए नज़र

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav Exclusive: NDTV पर अखिलेश का दावा- Tejashwi Yadav बनेंगे Bihar के CM | Elections