रियल लाइफ में बेहद स्टाइलिश और बिंदास हैं 'भोला' की पत्नी, 18 साल की उम्र में एक्टिंग की दुनिया में रखा कदम

Amala Paul Photos: अमला पॉल साउथ की ऐसी एक्ट्रेस हैं जो किसी भी रोल को पूरी शिद्दत के साथ करती हैं. अब वह अजय देवगन के साथ भोला में नजर आएंगी. जानें अमला के बारे में खास बातें और उनकी लेटेस्ट तस्वीरें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भोला में अजय देवगन की वाइफ बनी है साउथ की यह एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड सुपस्टार अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म 'भोला' से हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही साउथ की सनसनी अमला पॉल आजकल अपने लुक और नए गाने को लेकर काफी बज क्रिएट कर रही हैं. अमला पॉल अजय देवगन के साथ 'भोला' में स्पेशल रोल कर रही हैं और हाल ही में इस फिल्म का गाना 'नजर लग जाएगी' के बाद फैंस अमला के लुक और खूबसूरती के दीवाने हो गए हैं. अमला पॉल सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त रूप से एक्टिव रहती है और उनका स्टाइल, फैशन सेंस और अदायगी बॉलीवुड में उन्हें एक नए मुकाम पर पहुंचा सकती है, ऐसा माना जा रहा है.

अमला पॉल ने 2009 में मलयाली  फिल्म नीलताम्र से शानदार डेब्यू किया था. हालांकि पर्सनल जिंदगी की सुर्खियां भी अमला पॉल के साथ काफी रही हैं. लेकिन फिलहाल उनकी फिल्म भोला उन्हें जबरदस्त लोकप्रियता दिला रही है. 

अमला कमाल की एक्टिंग करती हैं. 2019 में फिल्म आदई काफी चर्चा में रही थी. फिल्म में अमला के एक सीन पर काफी बवाल मचा और इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा.

Advertisement

अमला पॉल बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के जौहर दिखाने जा रही हैं. यहां उनको लॉन्च करने की जिम्मेदारी उठाई है खुद अजय देवगन ने. अजय देवगन और अमला की फिल्म भोला इसी साल 30 मार्च को रिलीज हो रही है और बतौर डायरेक्टर होने के नाते अजय देवगन ने इसमें काफी मेहनत की है. हालांकि अमला इस फिल्म में स्पेशल अपियरेंस में नजर आएंगी.

Advertisement

अमला अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने आउटफिट को लेकर भी काफी चर्चा में रहती हैं. भोला फिल्म के पहले गाने 'नजर लग जाएगी' में वह अजय देवगन संग रोमांस करती नजर आ रही हैं. इस गाने को कव्वाली के रूप में दिखाया गया है और गाने की लोकप्रियता की बात करें तो ये इस वक्त सोशल मीडिया पर हिट हो चुका है. अमला एक्टर होने के साथ साथ प्रोड्यूसर भी हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Rekha Gupta ने U-Special Bus को दिखाई हरी झंडी, Students को मिलेंगी ये सुविधाएं