अमाल मलिक ने किया खुलासा, सुशांत सिंह राजपूत के बाद अब कार्तिक आर्यन को साइडलाइन करने की हो रही कोशिश, रची जी रही है साजिश

अमाल मलिक ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में बड़े नाम कैसे काम करते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि अभी ऐसे लोग हैं जो कार्तिक आर्यन के पक्ष में नहीं हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
क्या कार्तिक आर्यन को साइडलाइन करने की हो रही है कोशिश ?
नई दिल्ली:

एक चौंकाने वाले इंटरव्यू में, गायक अमाल मलिक ने खुलासा किया है कि इंडस्ट्री के कुछ सबसे बड़े निर्माता कार्तिक आर्यन को किनारे करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि चंदू चैंपियन अभिनेता को दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत की तरह ही किनारे कर दिया जाएगा, क्योंकि उन्होंने बॉलीवुड के अंधेरे पक्ष के बारे में बात की थी. मिर्ची प्लस के साथ एक बातचीत में, अमाल मलिक ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में बड़े नाम कैसे काम करते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि अभी ऐसे लोग हैं जो कार्तिक आर्यन के पक्ष में नहीं हैं, "वह भी एक नया कलाकार है जो आया है, उसने अपना काम किया है, उसको भी 100 लोग हटाने के लिए फिराक में हैं. पावर प्ले करते हैं. सब कुछ करते हैं बड़े-बड़े निर्माता, अभिनेता."

सुशांत सिंह के बारे में बात करते हुए अमाल मलिक ने कहा, ‘इस इंडस्ट्री ने ही कुछ किया है उनके दिमाग पर या उनके सोल पे. लोगों ने साथ दिया उनको डिमोरलाइज किया. ये इंडस्ट्री ऐसी जगह है. जब वो बात सामने आई, आम आदमी की भावना बॉलीवुड के खिलाफ हट गई...'. उन्होंने कहा, 'स्कू दीज गाइज. ये लोग गंदे लोग हैं'."

अमाल ने आगे कहा, "सार्वजनिक रूप से कभी इंडस्ट्री की बैंड नहीं बजी...सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने इन लोगों का सब छीन लिया. डिजर्विंग भी हैं, वे इस पतन को देखने के लायक हैं. अच्छे आदमी के साथ गलत हुआ. आज आप देखो, वही चीजें, परोक्ष रूप से या सीधे कार्तिक आर्यन के साथ करने की भी कोशिश करते हैं लोग. वो भी उनकी समस्याओं से जूझ के, डांस करते हुए निकला है, स्माइल करते हुए."

Advertisement

अमाल ने आखिर मे कहा, "जनता इस इंडस्ट्री की वास्तविकता को समझ गई है...इतने अंधेरे हैं कि लोगों की जिंदगी चली गई है. सुशांत सिंह राजपूत संभाल नहीं पाए. जो भी उनके साथ हुआ, कुछ इसे हत्या बताते हैं, कुछ इसे आत्महत्या बताते हैं. जो भी हो, आदमी तो चला गया ना."

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत की मौत

14 जून, 2020 को आत्महत्या करके सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मौत ने फिल्म उद्योग को झकझोर कर रख दिया. वह 34 साल के थे. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत फांसी लगाने से दम घुटने के कारण हुई. किसी भी तरह की गड़बड़ी के संकेत नहीं मिले.

Advertisement

उनकी अचानक मौत ने बॉलीवुड के अंधेरे पक्ष और उसके साथ आने वाले दबाव पर पूरे देश में चर्चा को जन्म दिया. नेपोटिज्म की बहस अपने चरम पर थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bilawal Bhutto On Masood Azhar: बिलावल भुट्टो के बयान का असल मतलब समझिए | Hafiz Saeed