'भाईयों के बीच पैदा की दूरियां, मुझे दिखाया नीचा...' अमाल मलिक ने मां-बाप से रिश्ता तोड़ लगाए गंभीर आरोप, मां का आया रिएक्शन

अमाल मलिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और अपने परिवार, खासकर माता-पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के साथ रिश्तों में आई खटास का खुलासा किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अमाल मलिक का पोस्ट हुआ वायरल
नई दिल्ली:

अमाल मलिक ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्षों और अपने परिवार, खासकर माता-पिता डब्बू मलिक और ज्योति मलिक के साथ रिश्तों में आई खटास का खुलासा किया. इस पोस्ट ने म्यूजिक इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में हलचल मचा दी. अमाल ने कहा कि उन्होंने लंबे समय से अपने परिवार के बीच बढ़ती दरार को महसूस किया और कई बार अनदेखा किया. उन्होंने अपने जीवन में मानसिक उथल-पुथल और क्लिनिकल डिप्रेशन के बारे में भी खुलकर बात की, जिसके कारण उन्होंने परिवार से नाता तोड़ने का निर्णय लिया.

अमाल के इस पोस्ट के बाद, उनकी मां ज्योति मलिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी और मीडिया से बात करते हुए कहा, "यह सब पारिवारिक मामला है, और मुझे नहीं लगता कि बाहर के लोगों को इसमें शामिल होने की जरूरत है. मुझे बुरा नहीं लगा. उसने जो कहा, वह उसकी निजी राय है. ज्योति ने यह भी कहा कि परिवार के बीच की बातें परिवार तक ही सीमित रहनी चाहिए और बाहरी लोग ज्यादा ध्यान ना दें.

अमाल ने पोस्ट में क्या कहा?

अमाल ने अपने पोस्ट में लिखा, "मैं अब उस जगह पहुंच चुका हूं, जहां मेरे लिए चुप रहना मुश्किल है, क्योंकि मैं बहुत दर्द झेल चुका हूं. मुझे अहसास कराया गया कि मैं किसी काबिल नहीं हूं. मैंने अपने सारे सपने कुर्बान कर दिए हैं. मुझे नीचा दिखाया जा रहा है. मैं खुद से सवाल कर रहा हूं कि आखिर मैं क्या कर रहा हूं, जो मेरे साथ ऐसा हो रहा है. मैंने बहुत मेहनत से 126 गाने बनाए हैं, पिछले एक दशक में सभी रिलीज हुए और सभी लगभग हिट भी हुए. मेरे परिवार को सक्सेस मिले इसके लिए मैंने दिन रात मेहनत की. मेरे पेरेंट्स ने हम दोनों भाईयों के बीच दूरियां पैदा की".

Advertisement
Advertisement

अमाल ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि उन्होंने और उनके भाई अरमान मलिक ने पारिवारिक संबंधों से परे अपने बलबूते अपनी पहचान बनाई है. अमाल ने यह भी खुलासा किया कि पारिवारिक मतभेदों के कारण उनकी मानसिक स्थिति बहुत बिगड़ गई थी और अब उन्होंने अपने रिश्तों को खत्म करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा कि उनकी शांति और मेंटल हेल्थ को देखते हुए वह अब किसी भी रिश्ते में नहीं बंधना चाहते. इस पोस्ट ने जहां एक ओर उनकी निजी जिंदगी में चल रही परेशानियों को उजागर किया, वहीं दूसरी ओर उनके परिवार के सदस्यों के बीच के रिश्तों को लेकर भी कई सवाल उठाए हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: आखिर क्यों बार-बार आते हैं भूकंप, जानें क्या है वजह ? | Bangkok | Bangladesh