ऐश्वर्या राय और अभ‍िषेक बच्चन ने वीडियो कॉल पर सेलिब्रेट की शादी की 14वीं सालगिरह, देखें Photo

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की शादी 20 अप्रैल साल 2007 को हुई थी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने शेयर किया पोस्ट
नई दिल्ली:

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan)  20 अप्रैल साल 2007 को एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. दोनों की शादी पर लाखों लोगों की नजरें थीं. फैंस दोनों की एक झलक देखना चाहते थे. वहीं खास तौर पर लोगों का निगाहें ऐश्वर्या राय से हटने का नाम नहीं ले रही थीं, इस बात पर यकीन मानना मुश्किल है, लेकिन हां दोनों की शादी को अब 14 साल पूरे हो चुके हैं. फैंस के साथ ही सेलेब्स भी दोनों कपल को बधाइयां दे रहे हैं. वहीं अंबानी परिवार ने भी दोनों को शादी की सालगिरह (Wedding Anniversary)  की मुबारकबाद ही है. बता दें कि टीना अंबानी (Tina Ambani) ने स्पेशल मैसेज कर दोनों को विश किया है.

वहीं, ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ वीडियो कॉल के स्क्रीन शार्ट को शेयर किया है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि एश्वर्या अपनी बेटी अराध्या (Aradhya Bachchan) को गले से लगा रखा है वहीं दूसरी और अभिषेक रेड कलर की टीशर्ट में नजर आ रहे हैं. दोनों काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. आपको  बता दें कि अभिषेक बच्चन इन दिनों अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए लखनऊ गए हुए हैं. वे अपनी शादी की 14वीं सालगिरह पर अपने परिवार से दूर हैं. वे ऐश्वर्या और अराध्या को काफी मिस कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement

इस खूबसूरत फोटो को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन में स्टार हार्ट और इमोजी शेयर की हैं. एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर फैंस का जमकर रिएक्शन आ रहा है. फैंस फोटो पर कमेंट कर दोनों की बधाइयां दे रहे हैं. ऐश्वर्या शादी के बाद से फिल्मों में खास नजर नहीं आईं. लेकिन उनके ग्लैमरस फोटोज आए दिनों उन्हें सुर्खियों में ले आते हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली के साथ टाइम स्पेंड करना खास पसंद करती हैं वे सोशल मीडिया पर अपने परिवार के साथ आए दिनों फोटोज शेयर करती रहती हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?