बॉलीवुड के 'संस्कारी बाबूजी' आलोक नाथ की ग्लैमरस बहन को देख उड़े लोगों के होश, बोले- ये नामुमकिन है- Photos

आलोक नाथ रील लाइफ में और रियल लाइफ में भले ही संस्कारी हों, लेकिन उनकी बहन विनीता मलिक असल जिंदगी में बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आलोक नाथ फोटो
नई दिल्ली:

आलोक नाथ फिल्म इंडस्ट्री और टीवी इंडस्ट्री में 'संस्कारी बाबूजी' के नाम से मशहूर हैं. आलोक नाथ आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. उन्हें कई फिल्मों में एक आदर्श पिता का किरदार निभाते हुए देखा गया है और शायद यही वजह है कि उन्हें 'संस्कारी बाबूजी' का तमगा मिला है. आलोक नाथ रील लाइफ में और रियल लाइफ में भले ही संस्कारी हों, लेकिन उनकी बहन विनीता मलिक असल जिंदगी में बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश हैं. बहुत लोगों को पता नहीं होगा कि आलोक नाथ की बहन विनीता मलिक टीवी इंडस्ट्री की एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. 

विनीता मलिक टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्हें कई टीवी सीरियल्स में देखा जा चुका है. वे कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. विनीता मलिक को आपने काल भैरव रहस्य, दिल मिल गए, छोटी सरदारनी, देस में निकला होगा चांद, ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुमकुम: प्यारा सा बंधन जैसे धारावाहिकों में जबरदस्त अभिनय करते हुए देखा होगा. विनीता मलिक की जो लेटेस्ट फोटो इस समय इंटरनेट पर छाई हुई है, उसमें उन्हें दुल्हन बनीं टीवी एक्ट्रेस शिवांगी जोशी के साथ देखा जा सकता है. इस तस्वीर में विनीता पीच कलर के सलवार सूट और गले में नेक पीस के साथ बहुत खूबसूरत लग रही हैं. 

Advertisement
Advertisement

हालांकि विनीता मलिक को अब दादी, सास और मां के किरदार में ही अधिकतर देखा जाता है, लेकिन वे आज भी अपनी खूबसूरती से लोगों को अपना कायल बना देती हैं. बात करें अलोक नाथ की तो उन्होंने 1982 में आई फिल्म गांधी से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वे 1986 में आए सीरियल बुनियाद में देखे गए. 1989 मकी फिल्म मैंने प्यार किया में उन्होंने भाग्यश्री के पिता का रोल निभाया था.

Advertisement

ये भी देखें: रणवीर सिंह, अनन्या पांडे और निम्रत कौर समेत कई सेलिब्रिटी एयरपोर्ट पर आए नजर

Featured Video Of The Day
China HMPV Virus News: अस्पतालों में भीड़ और अफरा तफरी, श्मशान भी फुल...चीन में काल बना HMPV वायरस