पुष्पा 2 के लिए 125 करोड़ ले रहे अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना को मिल रही है इतनी फीस

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा द राइज' को जबरदस्त कामयाबी मिली थी और इसे खूब पसंद किया गया था. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुष्पा 2 के लिए 125 करोड़ ले रहे अल्लू अर्जुन
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा द राइज' को जबरदस्त कामयाबी मिली थी और इसे खूब पसंद किया गया था. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की भी शूटिंग बहुत जल्द शुरू होने वाली है. हाल ही में इसके लिए एक पूजा भी आयोजित की गई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया में देखने के लिए मिली थीं. पहले पार्ट का नाम जहां 'पुष्पा द राइज' था, वहीं दूसरे पार्ट का नाम पुष्पा द रूल होगा. इंस्टाग्राम पर एक पेज से यह जानकारी शेयर की गई है कि यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज होने वाली है.

125 करोड़ ले रहे अल्लू अर्जुन फीस 

इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया गया है कि अल्लू अर्जुन इस फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपये ले रहे हैं. वहीं, सुकुमार इसके लिए 50 करोड़ और एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना 5 करोड़ रुपये ले रही हैं. जनवरी में दुनियाभर की स्क्रीन पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. सोशल मीडिया में फैंस भी इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. अधिकतर फैन्स कह रहे हैं कि उन्हें इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है.

सितंबर से शुरू होगी फिल्म की शूटिंग 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सितंबर के तीसरे हफ्ते में अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की शूटिंग शुरू कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि कुछ समय के बाद रश्मिका मंदाना भी फिल्म की शूटिंग में शामिल हो जाएंगी. पुष्पा द राइज 21 दिसंबर, 2021 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म के तेलुगू वर्जन ने तो धमाल मचाया ही था, साथ में हिंदी में भी इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

Advertisement

VIDEO: शिल्पा शेट्टी ने चोटिल होने के बावजूद व्हीलचेयर पर कार्यक्रम में की शिरकत

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Pakistan से तनाव के बीच 7 May को पुरे देश में Mock Drill |War |Pahalgam Terror Attack