अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी की वजह से अमेजन प्राइम वीडियो ने बदली थी 'पुष्पा' के हिंदी वर्जन की रिलीज डेट, पढ़ें डिटेल्स

एक्शन, ड्रामा, डांस या कॉमेडी कहें, अल्लू अर्जुन टैलेंट का पिटारा हैं. इसकी मिसाल ब्लॉकबस्टर हिट 'पुष्पा: द राइज' में देखने को मिली है. जानें क्यों बदली थी इसके हिंदी वर्जन की रिलीज डेट.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुष्पा के हिंदी में देरी से रिलीज होने की यह है वजह
नई दिल्ली:

एक्शन, ड्रामा, डांस या कॉमेडी कहें, अल्लू अर्जुन टैलेंट का पिटारा हैं. इसकी मिसाल ब्लॉकबस्टर हिट 'पुष्पा: द राइज' में देखने को मिली है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर देशभर में नए रिकॉर्ड कायम कर रही है. मुख्य भूमिका में अल्लू अर्जुन अपने पॉवरफुल डायलॉग और डांस से दर्शकों को दीवाना बना रहे हैं, जिसने निर्माताओं को अमेजन प्राइम वीडियो को हिंदी डब वर्जन की रिलीज को एक हफ्ते देर से रिलीज करने का फैसला लेने पर मजबूर किया. 

मूल रूप से तेलुगु में बनी इस फिल्म के मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में डब वर्जन हैं. अल्लू अर्जुन एक मेगा स्टार हैं और पूरे देश में लोकप्रिय हैं. अल्लू अर्जुन का विशाल फैनडम अब हिंदी भाषी राज्यों में भी अपनी जगह बना रहा है, जिसके कारण निर्माताओं ने फिल्म के हिंदी वर्जन की रिलीज की तारीख बदली.

सूत्रों ने बताया, 'हिंदी वर्जन के 80 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने और अल्लू अर्जुन की लोकप्रियता को देखते हुए, 'पुष्पा: द राइज' के निर्माताओं ने अमेजन प्राइम वीडियो से अपने प्लेटफॉर्म पर वास्तविक रिलीज के एक सप्ताह के बाद हिंदी-डब वर्जन की तारीख को स्थानांतरित करने का अनुरोध करने का फैसला लिया.'

मेगास्टार की लोकप्रियता को देखते हुए यह हिंदी बाजार में किसी भी क्षेत्रीय भाषा की फिल्म का सबसे बड़ा डेब्यू है. फिल्म को सिनेमाघरों में 17 दिसंबर, 2021 में रिलीज किया गया था, जबकि हिंदी वर्जन की स्ट्रीमिंग 14 जनवरी 2022 से शुरू होगी. 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहद फासिल मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है.

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां