पुष्पा-2 में पल्लू घुमाना था अल्लू के लिए बड़ा चैलेंज, एक्टर ने 80 से ज्यादा बार किया ट्राय जब जाकर मिला परफेक्ट शॉट

अल्लू अर्जुन ने बताया कि कैसे प्रोडक्शन क्रू को टेक की संख्या को ट्रैक करने की कोशिश करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने कहा, "उनके पास सभी नंबर और अक्षर खत्म हो गए थे".

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा-2 के पल्लू शॉट को ओके करवाते-करवाते पूरी टीम के छूटे पसीने
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर किसी सनसनी से कम नहीं थी जिसने भारतीय फिल्म इतिहास के हर मौजूदा रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हफ्ते दर हफ्ते, विवादों से परे, इसके आंकड़े नई ऊंचाइयों पर पहुंचते रहे. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक फिल्म ने पूरे भारत में 1,234.1 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की. एक्शन से भरपूर सीक्वल के कई बेहतरीन पलों में से अल्लू अर्जुन का 'पल्लू' शॉट वायरल हो गया और एक्टर ने हाल ही में इस सीन को शूट करने के पीछे की कहानी शेयर की.

वेव्स 2025 समिट में अल्लू अर्जुन ने अपने करियर के अलग-अलग फेज पर बात की जिसमें उनकी अब तक की सबसे सक्सेसफुल फिल्म पुष्पा 2 भी शामिल है. उन्होंने फैन्स के पसंदीदा 'पल्लू' शॉट पर बात की और इसे फिल्माने के दौरान उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की. 

अल्लू ने कहा, "यह ट्रेलर में एक शॉट था, और यह पुष्पा 2 के पहले टीजर में से एक में भी था. मुझे नहीं पता कि कितने लोगों ने इसे देखा है. हमने इसे शूट करना शुरू किया और यह एक बहुत ही जटिल शॉट था और इसमें 70 से 80 टेक लगे. हमने सुबह करीब 8:30 बजे शुरू किया और लगभग 11 बजे, मुझे इसकी समझ आने लगी. आखिरकार, दोपहर करीब 2:30 बजे, हमें वो शॉट मिल गया जो चाहिए था." 

Advertisement

उन्होंने बताया कि कैसे प्रोडक्शन क्रू को टेक की संख्या को ट्रैक करने की कोशिश करते समय समस्याओं का सामना करना पड़ा और उन्होंने कहा, "उनके पास सभी नंबर और अक्षर खत्म हो गए थे, इसलिए मैंने उनसे कहा कि वे इसे बंद कर दें और कहा जो भी आखिरी टेक होगा वह सही होगा और हम इसे तब तक करते रहेंगे जब तक हम इसे सही नहीं कर लेते." सुकुमार के डायरेक्शन में बनी पुष्पा 2 में रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी अहम किरदारों में थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
अवैध कॉल सेंटर से 41 लोग गिरफ्तार, कई राज्यों के लोग कर रहे थे Canadaके लोगों से ठगी | Rajasthan