पुष्पा बने डेविड वॉर्नर, बोली ऐसी हिंदी की अल्लू अर्जुन भी हो गए फैन, वीडियो देख फैंस बोले- आधे इंडियन आधे ऑस्ट्रेलियन

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने एक बार फिर पुष्पा बनकर फैंस का ही नहीं अल्लू अर्जुन का भी दिल जीत लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर के नए एड ने खींचा अल्लू अर्जुन का ध्यान
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर डेविड वॉर्नर पुष्पा के कितने बड़े फैन हैं. यह किसी से छिपा नहीं है. कभी डांस तो कभी डायलॉग बोलते हुए उन्हें अक्सर देखा गया है. जबकि अल्लू अर्जुन भी इस बात से बेखबर नहीं हैं क्योंकि जब भी डेविड वॉर्नर ने पुष्पा से जुड़ा कोई पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है अल्लू अर्जुन का रिएक्शन जरुर देखने को मिला है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने अपना एक विज्ञापन फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वह हिंदी तो बोल ही रहे हैं. बल्कि पुष्पा के अंदाज में नजर आ रहे हैं. वीडियो को देख लोग ही नहीं खुद पुष्पा यानी अल्लू अर्जुन ने भी रिएक्शन दिया है. 

डेविड वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पुष्पा राज के लुक में नजर आ रहे हैं और मजेदार अंदाज में हिंदी बोलते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो पर अल्लू अर्जुन ने ढेर सारी फनी, थम्ज अप और फायर इमोजी शेयर करते हुए रिएक्शन दिया है. एक्टर के अलावा फैंस भी डेविज वॉर्नर खास इम्रप्रैस होते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ऑस्ट्रेलिया में गलती से पैदा हो गए. दूसरे यूजर ने लिखा, डेविड वॉर्नर आधे इंडियन और आधे ऑस्ट्रेलियन हैं. तीसरे यूजर ने तो उन्हें देवेंद्र शर्मा नाम दे दिया. चौथे यूजर ने लिखा, भाई तो फुल टाइम पुष्पा है. पार्ट टाइम ऑस्ट्रेलियन बैट्समैन. 

Advertisement

बता दें सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2 द रुल में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना फिर से पुष्पा राज औऱ श्रीवल्ली के रोल में नजर आने वाले हैं. फिल्म में फहाद फासिल भी पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे. 15 अगस्त को रिलीज होने जा रही इस फिल्म के दो गाने आ चुके हैं, जो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
USA Visa: राष्ट्रपति Joe Biden के प्रशासन ने H-1B Visa के नियमों में ढील दी | Immigration Bill