Pushpa 2 Box Office Records: 18 दिन की कमाई में पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़े हैं इतने रिकॉर्ड, गिनते हुए कम पड़ जाएंगी उंगलियां

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साथ ही वर्ल्डवाइड 1500 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Pushpa 2 Box Office Records: पुष्पा 2 और इसके कई रिकॉर्ड़
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन का जलवा बॉक्स ऑफिस पर कायम है. फिल्म धमाल मचा रही है और दुनियाभर में अल्लू अर्जुन का डंका बज रहा है. पुष्पा 2 का दीवाना हर कोई बन गया है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. सुकुमार के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म लंबे समय से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई है. पुष्पा 2 ने कई बड़ी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. आइए आपको हम पुष्पा 2 के इन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं.

पुष्पा 2 ने बनाए इतने रिकॉर्ड

पुष्पा 2 साल 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. इसने स्त्री 2 को भी पीछे छोड़ दिया है. एक पहली इंडियन फिल्म है जिसे वर्ल्डवाइड बंपर ओपनिंग मिली है. पुष्पा 2 दुनियाभर के साथ अपने देश में भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पहली फिल्म है. इस फिल्म की खासियत ये है कि इसने पहले ही वीकेंड में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर दिया था.

सबसे जल्दी कमाए 100 करोड़

पुष्पा 2 पहली ऐसी फिल्म है जिसने हिंदी में सबसे पहले 100 और फिर 200 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.

इसके साथ ही सबसे जल्दी 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म है.

हिंदी में भी 1000 करोड़ कमाकर अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

पुष्पा 2 ने बहुत जल्दी वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था.

अब फिल्म 1500 करोड़ का भी कलेक्शन कर चुकी है. अल्लू अर्जुन की फिल्म ने आरआरआर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

जवान, एनिमल, स्त्री 2 सभी फिल्मों से कमाई के मामले में पुष्पा 2 आगे निकल चुकी है.

पुष्पा 2 के बजट की बात करें तो ये फिल्म 500 करोड़ में बनकर तैयार हुई थी. दूसरे पार्ट के बाद अब तीसरे पार्ट को भी अल्लू अर्जुन ने कंफर्म कर दिया है. पुष्पा 1 के 3 साल बाद इसका दूसरा पार्ट आया है अब तीसरे पार्ट का इंतजार शुरू हो गया है.

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन
Topics mentioned in this article