पुष्पा 2 की कामयाबी के बीच अल्लू अर्जुन ने लिया 2025 का संकल्प, बताया- किसके सामने झुकेंगे 

Allu Arjun New Year 2025 Resolution: पुष्पा 2 की कामयाबी के बीच एक्टर अल्लू अर्जुन ने 2025 के न्यू ईयर रेज्यूलेशन के बारे में बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन ने बताया न्यू ईयर 2025 रेज्यूलेशन
नई दिल्ली:

2025 की शुरूआत होने में अब बस 19 दिन बाकी है. वहीं 2024 के आखिर में फिल्मी दुनिया में पैन इंडिया फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर आंधी आई हुई है. जहां वर्ल्डवाइड फिल्म ने केवल 8 दिनों में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार किया है तो वहीं भारत में 750 करोड़ की तरफ आंकड़ा बढ़ चुका है. इसके साथ ही साल 2024 की यह सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसी बीच पुष्पा 2 की कामयाबी देख रहे सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने न्यू ईयर 2025 के संकल्प के बारे में बताया कि वह किसके सामने इस साल झुकेंगे.

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि पुष्पा की वजह से उनकी पत्नी स्नेहा रेड्डी उनसे लड़ाई करती हैं, जिसका कारण पुष्पा राज है, जो अपनी पत्नी श्रीवल्ली से बिना शर्त प्यार करता है और उसके एक तस्वीर मांगने पर मुख्यमंत्री तक को बदलने के लिए तैयार हो जाता है. इसे देखकर वह उनकी तुलना करती हैं. 

आगे अल्लू अर्जुन ने अपना न्यू ईयर संकल्प के बारे में बताया और कहा कि वह अब से अपनी पत्नी स्नेहा के हर आदेश का पालन करेंगे और उनपर खूब प्यार लुटाएंगे. पुष्पा राज के स्टाइल में अल्लू अर्जुन ने कहा, पत्नी के सामने झुकना मेरा नए साल का संकल्प है. आगे वह कहते हैं, औरत के सामने झुकना मेरा संकल्प है. 

Advertisement

बता दें, 41 वर्षीय अल्लू अर्जुन साउथ के जाने माने स्टार हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो 2011 में स्नेहा रेड्डी से शादी की थी. वहीं उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी है, जिनकी तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal पर हमले की आशंका के बीच सुरक्षा की समीक्षा |Breaking News
Topics mentioned in this article