मां तो मां होती है... जेल से रिहा होने के बाद पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन की मां ने किया कुछ ऐसा कि फैंस भी कर रहे तारीफ

पुष्पा 2 स्टार अल्लू अर्जुन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी मां नजर उतारती हुई नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अल्लू अर्जुन के रिहा होने के बाद नजर उतारती दिखीं उनकी मां
नई दिल्ली:

पुष्पा 2 के पुष्पाराज यानी एक्टर अल्लू अर्जुन को हैदराबाद के एक थिएटर में मची भगदड़ की घटना में मृतक महिला के केस में हिरासत में लिया गया था, जिसके बाद उन्हें एक रात जेल में रखकर अगले दिन की सुबह अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया था. इसके बाद जब वह घर पर पहुंचे तो उनके कुछ वीडियो वायरल हुए, जिसमें वह अपने परिवार से मिलते हुए नजर आए. इसी बीच एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें अल्लू अर्जुन जहां मां के पैर छूते नजर आ रहे हैं तो वहीं उनकी मम्मी उनकी नजर उतारती हुई दिख रही हैं. 

वीडियो सामने आते ही एक यूजर ने लिखा, मां के चरणों में पुष्पा क्या पूरी दुनिया को झुकना पड़ेगा. दूसरे यूजर ने लिखा, साउथ का एक्टर को देख कर दिल छू जाता है यार. तीसरे यूजर ने लिखा, मां तो मां होती है. चौथे यूजर ने लिखा, मां से ज्यादा प्यार कोई किसी को कर ही नहीं सकता. 

Advertisement

इससे पहले एक वीडियो में अल्लू अर्जुन की पत्नी स्नेहा रेड्डी और बच्चे भी भागकर एक्टर के गले लगते हुए नजर आए थे. वहीं उनकी वाइफ काफी इमोशनल हो गई थीं, जिस पर एक्ट्रेस समांथा रुथ प्रभु ने भी दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया था. और लिखा था, मैं रो नहीं रही हूं, ओके. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में जेल से लौटने के बाद साउथ स्टार्स एक्टर अल्लू अर्जुन से उनके घर पर मिलते हुए नजर आए, जिसके चलते सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा था. वहीं लोगों ने कहा था कि जश्न की क्या जरुरत है क्योंकि अभी भी घायल श्री तेज की हालत गंभीर बनी हुई है. इसी के चलते इंस्टाग्राम पर एक्टर ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें  उन्होंने कहा कि इस मामले में ‘‘जारी कानूनी कार्रवाई के कारण'' उन्हें लड़के और उसके परिवार से न मिलने की सलाह दी गई है. आगे उन्होंने बताया कि वह हुए लड़के के बारे में ‘‘बहुत चिंतित'' हैं.
अर्जुन ने ‘इंस्टाग्राम' पर लिखा, ‘‘मैं इस घटना में घायल हुए श्री तेज के बारे में बहुत चिंतित हूं. मेरी प्रार्थनाएं उनके साथ हैं और मैं उनकी चिकित्सा एवं पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने की जिम्मेदारी लेने के लिए प्रतिबद्ध हूं. मैं उसके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं और जल्द से जल्द उससे और उसके परिवार से मिलने की उम्मीद करता हूं.''

Advertisement

बता दें कि चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे. उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी जबकि उनका बेटा घायल हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
DU में जबरदस्त हंगामा | Delhi-NCR में लागू हुआ GRAP-4 | शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत | NDTV