पुष्पा 2 भगदड़ मामले में गिरफ्तारी के महीनों बाद गदर फिल्म अवॉर्ड्स से सम्मानित हुए अल्लू अर्जुन, बोले- ‘सम्मानित महसूस...

गदर तेलंगाना पुरस्कार 2025 के लिए चुने जाने पर बोले अल्लू अर्जुन ने आभार व्यक्त किया है और रिएक्शन दिया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन को मिले बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड
नई दिल्ली:

तेलंगाना सरकार ने 14 साल के अंतराल के बाद गुरुवार को 'गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024' की घोषणा की. अल्लू अर्जुन को 'पुष्पा-2' में उनके अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर घोषित किया गया है. अर्जुन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “मैं गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024 में 'पुष्पा 2' के लिए बेस्ट एक्टर का पुरस्कार प्राप्त करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं. इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए तेलंगाना सरकार का धन्यवाद.”

अभिनेता ने लिखा, “इसका सारा श्रेय मेरे निर्देशक सुकुमार सर, मेरे निर्माताओं और पुष्पा टीम को जाता है. मैं यह पुरस्कार अपने सभी प्रशंसकों को समर्पित करता हूं, आपका अटूट समर्थन मुझे प्रेरित करता है.” तेलंगाना फिल्म विकास निगम (एफडीसी) के अध्यक्ष दिल राजू और वरिष्ठ अभिनेत्री जयसुधा ने मसाबटैंक स्थित समाचार भवन में संवाददाता सम्मेलन में ‘गदर तेलंगाना फिल्म अवार्ड्स 2024' की घोषणा की. जयसुधा ने दिल राजू के साथ 15 सदस्यीय जूरी समिति की अध्यक्षता की, जिसने विजेताओं का चयन किया.

निवेता थॉमस को '35-चिन्ना कथा कडु' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के पुरस्कार के लिए चुना गया है. एस.जे. सूर्या को 'सारिपोडा सानिवारम' के लिए सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला, जबकि सरन्या प्रदीप को 'अंबाजीपेटा मैरिगे बैंड' में उनके प्रदर्शन के लिए बेस्ट सहायक अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. 

Advertisement

तेलंगाना के गठन के बाद से यह पहला आधिकारिक राज्य स्तरीय फिल्म पुरस्कार है. पिछली बार इस अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन साल 2011 में किया गया था. जयसुधा ने बताया कि जूरी को 11 श्रेणियों में पुरस्कारों के लिए 1,248 नामांकन प्राप्त हुए. पुरस्कार 14 जून को प्रदान किए जाएंगे.

Advertisement

मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने पिछले साल घोषणा की थी कि तेलुगू सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए नंदी पुरस्कार का आयोजन फिर से किया जाएगा और इसका नाम बदलकर क्रांतिकारी कवि और गीतकार गुम्मादी विट्ठल राव उर्फ गदर के नाम पर रखा जाएगा, जिनका 2023 में निधन हो गया था.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 3rd Test: क्यों भड़क गए कप्तान Shubman Gill, गेंद बदली या धोखा हुआ? | NDTV India
Topics mentioned in this article