अल्लू अर्जुन की डेब्यू फिल्म 'गंगोत्री' की यूट्यूब पर आज भी है धूम, फिल्म देख हैरान रह जाएंगे फैन्स

Allu Arjun Gangotri Hindi Dubbed Full Movie Watch Online: आज अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर आप उनकी साल 2003 में रिलीज हुई पहली फिल्म गंगोत्री यूट्यूब पर हिंदी में देख सकते हैं, जिसे अब तक 50 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अल्लू अर्जुन के बर्थडे पर यूट्यूब पर हिंदी में देखें डेब्यू फिल्म गंगोत्री
नई दिल्ली:

Allu Arjun Birthday: साउथ की फिल्मों में धूम मचाने के बाद पुष्पा से फैंस के दिलों को जीतने वाले अल्लू अर्जुन आज यानी 8 अप्रैल को अपना 41वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. एक्टिंग की दुनिया में आने के बाद से अब तक अल्लू अर्जुन का लुक पूरी तरह चेंज हो चुका है. यकीन नहीं होता तो पुष्पा एक्टर की डेब्यू फिल्म गंगोत्री देख लीजिए. जवान अल्लू अर्जुन की ये फिल्म यूट्यूब पर लाखों लोगों ने पसंद की है. वहीं इसे लगभग 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. 

साल 2003 में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पहली फिल्म गंगोत्री में एक्ट्रेस अदीति अग्रवाल के अलावा एक्टर प्रकाश राज, सुमन, सुनील और एक्ट्रेस सीता अहम किरदारों में दिखे थे. कहानी की बात करें तो नीलकंठम की बेटी गंगोत्री को उनके नौकर के बेटे सिम्हाद्री से प्यार हो जाता है. उन्हें गंगोत्री के पिता के विरोध का सामना करना पड़ता है और कैसे उनकी लव स्टोरी पूरी होती है. इसे लेकर फिल्म की कहानी है. वहीं यूट्यूब पर इस फिल्म के हिंदी डब को 50 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जिसे फैंस का प्यार मिल रहा है. 

Featured Video Of The Day
"दोहरा रवैया क्यें?" - Adani को लेकर KTR का Rahul Gandhi को तीखा पत्र