दीपिका के बाद अल्लू अर्जुन का 'एनिमल' डायरेक्टर की फिल्म से पत्ता साफ! इस साउथ सुपरस्टार की होगी एंट्री

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर कहा जा रहा है कि एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म सिद्धू मूसेवाला से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एनिमल के डायरेक्टर की फिल्म से अल्लू अर्जुन हुए बाहर
नई दिल्ली:

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को लेकर कहा जा रहा है कि एनिमल के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ने फिल्म सिद्धू मूसेवाला से उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हालांकि दोनों ही स्टार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है. खबरों की मानें तो अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए बीते साल ही हामी भरी थी. यह खबर ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में दीपिका पादुकोण को संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट से बाहर का रास्ता दिखाया गया था. इतना ही नहीं हाल ही में दीपिका ने अल्लू अर्जुन के साथ अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसे एटली बना रहे हैं. क्या अल्लू अर्जुन ने दीपिका की वजह से संदीप की फिल्म को छोड़ा है?

किस फिल्म से आउट हुए अल्लू अर्जुन?

खैर, जो भी हो, लेकिन आपको बता दें, अब संदीप की फिल्म सिद्धू मूसेवाला के लिए एक और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर का नाम सामने आ रहा है, लेकिन इस पर अभी मेकर्स की मुहर नहीं लगी है. अल्लू अर्जुन के संदीप की फिल्म छोड़ने की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन दीपिका को लेकर कहा गया था उन्होंने संदीप से फिल्म स्पिरिट के लिए मुंह मांगी फीस और 8 घंटे की वर्किंग शिफ्ट की डिमांड की थी, जो मानी नहीं गई. दरअसल, दीपिका बीते साल के सितंबर माह में एक बेटी की मां बनी हैं और ऐसे में टॉप एक्ट्रेस पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बैलेंस बनाकर चलना चाहती हैं.

संदीप-दीपिका का कंट्रोवर्सी

इस बाब पर संदीप रेड्डी वांगा ने अपने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने दीपिका पर गंदे पीआर गेम्स खेलने का आरोप मढ़ा था. उन्होंने पोस्ट में लिखा था, 'एक्टर को कहानी सुनाते समय मैं उस पर पूरा भरोसा करता हूं, लेकिन इस तरह का बर्ताव करके आपने बता दिया कि, क्या यह तुम्हारी नारीवाद सोच है? बता दें, संदीप ने बॉलीवुड में शाहिद कपूर के साथ कबीर सिंह और रणबीर कपूर के साथ फिल्म एनिमल की थी. यह दोनों ही फिल्में सुपर-डुपर हिट साबित हुई हैं. स्पिरिट की बात करें तो इसमें साउथ सुपरस्टार प्रभास लीड रोल में नजर आने वाले हैं और फिल्म साल 2026 में रिलीज सकती है.



 

Featured Video Of The Day
India Afghanistan Relations: Tax माफ करना... भारत-अफगान रिश्तों पर बोले Amir Khan Muttaqi