अल्लू अर्जुन के सॉन्ग Butta Bomma का यूट्यूब पर तहलका, 59 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया Video

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के 'बूटा बोम्मा' (Butta Bomma) सॉन्ग ने यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से धमाल मचा रखा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) का धमाका
नई दिल्ली:

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपने अंदाज और एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. अल्लू अर्जुन तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्मों की दर्शकों के बीच जबरदस्त डिमांड भी है. सेलेब्स भी उनके स्टाइल को कॉपी करते हैं. सलमान खान (Salman Khan) ने भी हाल ही में 'सीटी मार' सॉन्ग के लिए शुक्रिया कहा था. अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Video) का एक थ्रोबैक सॉन्ग खूब धमाल मचा रहा है. उनके इस गाने के नाम 'बूटा बोम्मा' (Butta Bomma) है.

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के सॉन्ग 'बूटा बोम्मा' (Butta Bomma) की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे अभी तक 59 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने में अल्लू अर्जुन संग पूजा हेगड़े की जोड़ी जम रही है. अरमान मलिक ने गाने में अपनी आवाज दी है, जबकि संगीत थमन एस का है. बता दें कि हाल ही में अल्लू अर्जुन की नई फिल्म 'पुष्पा' (Pushpa) का टीजर रिलीज हुआ है, जिसने धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. 

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की सफलता का राज एक्शन, कॉमेडी और रोमांस है. इस वजह से वह देश भर के दर्शकों अपनी ओर खींचते हैं. अल्लू अर्जुन ने साल 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से फिल्मों में एंट्री की थी. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं. वे नंदी अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. फैंस को उनका फिल्मों में हर एक किरदार पसंद आता है. फैंस उनकी फिल्में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं. बता दें कि अल्लू अर्जुन की अपकमिंग फिल्म 13 अगस्त को पैन इंडिया पर रिलीज की जाएगी. 

Featured Video Of The Day
Shyam Benegal Death: फिल्ममेकर श्याम बेनेगल का निधन, 14 दिसंबर को ही मनाया था 90वां जन्मदिन