अल्लू अर्जुन ने कोरोना की दी मात, शेयर किया इमोशनल वीडियो

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव. सोशल मीडिया पर दी जानकारी, खुश हुए फैन्स.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की करोना रिपोर्ट निगेटिव
नई दिल्ली:

साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गए थे. वहीं अब क्वारंटीन रहने के बाद उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है. एक्टर ने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर एक वीडियो के माध्यम से दी है. उन्होंने अपने बच्चों के साथ एक वीडियो शेयर किया है जो काफी इमोशनल कर देने वाला है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद  किया जा रहा है. फैंस अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के इस वीडियो पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. 

बता दें कि इसके साथ ही एक्टर ने एक ट्वीट कर सभी का धन्यवाद भी किया है. उन्होंने लिखा है, "सभी को मेरा नमस्कार, 15 दिन बाद अब मेरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है". इसके साथ ही उन्होंने सभी से कोरोना के प्रोटोकॉल फॉलो करने का आग्रह भी किया. फिलहाल तो शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जून (Allu Arjun Covid Negative) अपने बच्चों से मिलकर काफी खुश होते हैं. वे अपनी फैमिली से मिलते ही उन्हें गले लगा लेते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए वे लिखते हैं कि, "15 दिन क्वारंटीन रहने के बाद कोरोना रिपोर्ट निगेटिव. बच्चों से मिलकर काफी अच्छा लग रहा है. इन दिनों फैमिली को बहुत याद किया".

Advertisement
Advertisement

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने साल 2003 में फिल्म 'गंगोत्री' से फिल्मों में एंट्री की थी. अल्लू अर्जुन का नाम सुपरस्टार की गिनती में लिया जाता है. उन्होंने एक नहीं बल्कि कई हिट फिल्में दी हैं. वे नंदी अवॉर्ड्स और फिल्मफेयर अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. फैंस को उनका फिल्मों में हर एक किरदार पसंद आता है. फैंस उनकी फिल्में रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार करते हैं.

Advertisement

बता दें, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun And Sneha Reddy) ने स्नेहा रेड्डी के साथ साल 2011 में शादी की थी. कपल को दो बच्चे, एक बेटा और एक बेटी है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि अल्लू अर्जुन की को-स्टार पूजा हेगड़े भी कोरोना से संक्रमित हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Air Pollution: AQI 500 के पार पहुंचा दिल्ली का प्रदूषण, Mask में Anchoring को मजबूर हुए Anchor