अल्लू अर्जुन ने फैन्स से की अपील, बोले - गलत और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल ना करें, पुष्पा-2 स्टार ने क्यों कही ऐसी बात?

अल्लू अर्जुन ने एक लंबी पोस्ट में अपने फैन्स से कई बातें कहीं. उनकी पोस्ट दिखाती है कि फैन्स के साथ उनका रिश्ता कितना गहरा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अल्लू अर्जुन ने फैन्स से की अपील, इंस्टा पर लिखा लंबा मैसेज
नई दिल्ली:

हैदराबाद के संध्या थियेटर में अल्लू अर्जुन की पुष्पा-3 की स्क्रीनिंग के दौरान हुई भगदड़ मामला जल्द सुलझता नजर नहीं आ रहा है. इसकी गूंज तेलंगाना विधानसभा तक सुनाई दी. AIMIM के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी ने अल्लू अर्जुन पर निशाना साथा. तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने भी कहा था कि अल्लू अर्जुन ने पुलिस निर्देशों की अनदेखी की. अल्लू अर्जुन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों पर जवाब दिया. एक्टर ने 21 दिसंबर को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई और कहा कि गलत जानकारी फैलाई जा रही है. मुझ पर लगाए जा रहे आरोप गलत हैं. अगर हमें इजाजत नहीं होती तो वे हमें वापस लौटने को लिए कहते. मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं. मुझे पता होता कि कोई निर्देश जारी किए गए हैं तो मैं उनकी बात मानता. मुझे कोई जानकारी नहीं दी गई थी. मैं बस बताई हुई चीजें ही कर रहा था. अब अल्लू ने तो अपनी तरफ से सफाई दे दी है. इधर इंटरनेट पर दो गुट बन चुके हैं.

एक गुट अल्लू का सपोर्टर है जो इसे महज एक हादसा ही मान रहा है. उनका कहना है कि इसमें फिल्म स्टार की कोई गलती नहीं वहीं कुछ लोग उनके विरोध में हैं. उनका कहना है कि अल्लू इस घटना के पीछे जिम्मेदार हैं और उन्हीं की वजह से महिला की मौत हुई और बच्चा कोमा में है.

इंटरनेट पर किसी भी तरह के विवाद को तूल देने से बचने के लिए अब अल्लू अर्जुन ने अपने फैन्स से अपील की है. अल्लू ने इंस्टा पर लिखा, मैं अपने फैन्स से अपील करता हूं कि वे हमेशा की तरह अपनी भावनाएं पूरी जिम्मेदारी से व्यक्त करें. ऑनलाइन या ऑफलाइन किसी भी असभ्य भाषा का इस्तेमाल ना करें. फर्जी आईडी बनाकर खुद को मेरा फैन दिखाकर गलत पोस्ट करने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मैं अपने फैन्स से गुजारिश करता हूं कि वे इस तरह की किसी पोस्ट पर कमेंट करने से बचे और ऐसे लोगों से ना उलझें.

Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार