पुष्पा-2 ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना पहुंचेंगे अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना, बिहार में क्यों रखा इतना बड़ा इवेंट ?

अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म पुष्पा-2 का ट्रेलर रिलीज होने जा रहा है. इसके लिए पटना में एक शानदार इवेंट रखा है जिसमें फैन्स के लिए एंट्री फ्री होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुष्पा-2 ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना पहुंचेंगे अल्लु अर्जुन और रश्मिका मंदाना, बिहार में क्यों रखा इतना बड़ा इवेंट ?
पुष्पा 2 का ट्रेलर आ होगा रिलीज
नई दिल्ली:

साउथ के पॉपुलर स्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल' का ट्रेलर रविवार (17 नवंबर) को बिहार की राजधानी पटना में लॉन्च होने वाला है. इसके लिए पटना के गांधी मैदान में तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. बिहार में हो रहे ट्रेलर लॉन्च की जानकारी खुद अल्लू अर्जुन ने एक्स पर एक पोस्ट के जरिए दी. इस ट्रेलर लॉन्च के लिए अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना भी पटना पहुंचेंगे. फिल्म मेकर्स ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट की तारीख और टाइम के साथ फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. ट्रेलर शाम 6:03 बजे गांधी मैदान में लॉन्च किया जाएगा. इस इवेंट की शुरुआत शाम 5 बजे होगी और रात 9 बजे तक चलने की उम्मीद है. पुष्पा फ्रेंचाइजी के फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार था और अब फाइनली ट्रेलर सामने आ रहा है.

इवेंट में होगी फ्री एंट्री
इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट के लिए गांधी मैदान की सुरक्षा चाक चौबंद है. इन कड़े इंतजामों के बीच अपडेट ये है कि फैन्स गांधी मैदान के गेट नंबर 10 से एंट्री करेंगे. वहां एक काउंटर बनाया जाएगा जहां से लोग एंट्री के लिए फ्री पास पा सकेंगे. मेकर्स ने इवेंट को ऑर्गेनाइज करने में मदद के लिए प्रशासन को धन्यवाद दिया है.

पटना में ही क्यों लॉन्च हो रहा ट्रेलर?
वैसे तो किसी भी बड़ी फिल्म का ट्रेलर मुंबई, हैदराबाद, दिल्ली और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में लॉन्च किया जाता है. लेकिन पुष्पा 2 का ट्रेलर पटना में लॉन्च किया जा रहा है. इसकी एक वजह यह भी हो सकती है कि जब फिल्म पुष्पा पार्ट 1 रिलीज हुई थी तब इसके हिंदी वर्जन ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. इसमें बिहार-झारखंड का बड़ा हाथ था. ऐसे में जब फिल्म के दूसरे पार्ट का ट्रेलर रिलीज हो रहा है तो फिल्म मेकर्स को बिहार को इग्नोर करना ठीक नहीं लगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: PM Modi का Adampur Air Base से पाकिस्तान को साफ संदेश | Khabron Ki Khabar