अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' ने अपने सभी वर्जन में धूम मचाकर रख दी है. फिल्म तेलुगू, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई थी, और इसने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. यही नहीं, उनकी इस जोरदार कामयाबी को देखते हुए अब उनकी पुरानी फिल्मों को फिर से सिनेमाघरों पर रिलीज करने की मांग उठने लगी है. Allu Arjun सिर्फ सिनेमाघरों के बादशाह ही नहीं हैं बल्कि वह ट्विटर के भी किंग हैं. ट्विटर पर उनके 65 लाख फॉलोअर्स हैं. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि वह किसी को भी फॉलो नहीं करते हैं. जी हां, उनकी फॉलोइंग की संख्या जीरो है. इस तरह पुष्पराज का जलवा ट्विटर भी कायम है.
39 वर्षीय Allu Arjun तेलुगू फिल्मों में काम करते हैं और वह साउथ फिल्मों के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले सितारों में से भी हैं. चाहे डांस की बात हो या एक्शन की, चाहे रोमांस करना हो या फिर कॉमेडी, वह हुनर में माहिर हैं और उनका यही अंदाज फैन्स को खूब पसंद आता है. अल्लू अर्जुन ने अपने करियर की शुरुआत 2003 में 'गंगोत्री' फिल्म से की थी. लेकिन उनको लोकप्रियता मिली 2004 की आर्या से. इसके डायरेक्टर सुकुमारन थे.
अल्लू अर्जुन की हिट फिल्मों की बात करें तो इनमें 'आर्या 2 (2009)', 'वेदम (2010)', 'जुलाई (2012)', 'रेस गुर्रम (2014)', 'सन ऑफ सत्यमूर्ति (2015)', 'सरैनोडु (2016)', 'अला वैंकंठपुरुमुलू (2020)' और 'पुष्पा: द राइज (2021)' के नाम प्रमुखता से आते हैं. Allu Arjun की शादी 2011 में स्नेहा रेड्डी से हुई थी, और उनके दो बच्चे भी हैं. 6 फरवरी को उनकी फिल्म 'अला वैंकंठपुरुमुलू (2020)' हिंदी में ढिंचैक चैनल पर रिलीज होने जा रही है.
Richa Chadha ने कहा- NRI प्रेम कहानियों का दौर गया, महंगाई से पड़ता है फर्क