खूबसूरती में हीरोइनों को टक्कर देती है शोले के सांभा की बेटी, अपने नाम किया है ये रिकॉर्ड

शोले के सांभा की बेटी भारत में ऐसा करने वाली दूसरी महिला है और कांस में ऐसा करिश्मा करने वाली भारत की एकमात्र महिला.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बेहद खूबसूरत हैं शोले के इस विलेन की बेटी
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के इतिहास में दर्ज फिल्म शोले का एक-एक किरदार आज भी सिनेलवर्स के दिलों में बसा है. गब्बर से ठाकुर तक, जय-वीरू से बसंती-राधा तक और सांभा से कालिया तक इन सभी किरदारों ने फिल्म शोले को अपने अभिनय से यादगार बना दिया है. बात करेंगे सांभा का रोल प्ले करने वाले एक्टर मैक मोहन की, जो अब हमारे बीच नहीं हैं. मैक मोहन से फिल्म में गब्बर के यह पूछने पर 'अरे ओ सांभा, कितने आदमी थे' पर जवाब था 'सरदार दो'. यह डायलॉग लोगों की जुंबा पर आज भी रटा हुआ है. आज मैक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनका यह डायलॉग अमर हो चुका है. अब 24 अप्रैल को मैक की बर्थ एनिवर्सरी आ रही है. इससे पहले बात करेंगे उनकी बेटी मंजरी माकिजानी की, जो एक्टिंग की दुनिया से दूर यहां नाम कमा रही हैं.
 

सांभा की बेटी के नाम है ये रिकॉर्ड
बॉलीवुड के सांभा की दो बेटियां मंजरी और विनती हैं. एक्टर की दोनों ही बेटियां खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं, लेकिन एक्टर की बेटियों ने एक्टिंग का रास्ता नहीं चुना. मंजरी की बात करें तो वह लॉस एंजिल्स में रहती हैं. मंजरी एक राइटर और डायरेक्टर हैं. मंजरी ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी काम किया है. उन्होंने ने विशाल भारद्वाज से ओपेनहाइमर डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन के साथ भी काम किया है. वह कुछ शॉर्ट फिल्म भी डायरेक्ट कर चुकी हैं. गौरतलब है कि साल 2016 में एएफआई कंजरेवटरी की महिलाओं की डायरेक्टिंग वर्कशॉप के लिए 8 महिलाओं को चुना गया था, जिसमें उनका नाम भी शामिल था. इस वर्कशॉप में हिस्सा लेने वाली वह दूसरी भारतीय हैं.

Advertisement

Advertisement

कांस में भी बजा एक्टर की बेटी का डंका

इंटरनेशनल कांस फिल्म फेस्टिवल में भी मंजरी अपना जलवा दिख चुकी हैं. साल 2014 में मंजरी की शॉर्ट फिल्म द कॉर्नर टेबल को कांस की इमर्जिंग फिल्ममेकर्स शोकेस कैटेगरी में चुना गया था. इस कैटेगरी में चुनी जाने वाली वह एकमात्र भारतीय फिल्ममेकर हैं. बॉलीवुड में वह सात खून माफ, वेक अप सिड के लिए बतौर असिस्टेंट काम कर चुकी हैं. मैक ने मैक प्रोडक्शंस हाउस खोला था, जिसे वह संभाल रही हैं. विनती बात करें तो वह बहन का साथ देती हैं. वह एक प्रोड्यूसर होने के साथ-साथ राइटर भी हैं. इसके अलावा वह प्रोडक्शन डिजाइनर और आर्टिस्ट डायरेक्टर भी हैं. वह 'द मैक स्टेज कंपनी' और 'लिविंग ग्रेस फाउंडेशन' की फाउंडर भी हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack में मारे गए शुभम और मंजूनाथ के परिवार ने क्या कहा? जरूर सुने