गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2025 में टूटा भारत का सपना! इस कैटेगरी से हुई बाहर

Golden Globes 2025: गोल्डन ग्लोब्स 2025 से अपडेट सामने आया है कि भारतीय फिल्म ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट बेस्ट नॉन इंग्लिश मोशन पिक्चर की रेस से बाहर हो गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोल्डन अवॉर्ड्स 2025 की रेस से बाहर हुई ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट
नई दिल्ली:

Golden Globes 2025: साल 2025 के पहले हॉलीवुड अवॉर्ड्स की शुरुआत हो गई है. गोल्डन ग्लोब्स सबसे प्रतिष्ठित फिल्म अवॉर्ड्स में से एक है, जिसे अक्सर ऑस्कर के लिए एक प्रिडिक्टर माना जाता है. इस बार भारत के लिए गोल्डन ग्लोब्स अवॉर्ड्स बेहद खास है क्योंकि कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में प्रतिष्ठित ग्रैंड प्रिक्स अवार्ड में भारत के लिए इतिहास रचने के बाद फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की फिल्म “ऑल वी इमेजिन एज़ लाइट” को 82वें गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड में दो नॉमिनेशन मिले हैं. पहला बेस्ट डायरेक्टर और दूसरे बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म. लेकिन अब जानकारी सामने आई है कि भारत का इस खिताब को हासिल करने का एक सपना टूट गया है.

अपडेट के अनुसार, बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की रेस से ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट बाहर हो गई है, क्योंकि एमिलिया पेरेज़ (फ्रांस) ने बेस्ट नॉन इंग्लिश मोशन पिक्चर का पुरस्कार जीत लिया है. इस खबर से भारतीय फैंस का दिल जरूर टूट गया है. 

Advertisement

बता दें, कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल्स में धूम मचाने के बाद पायल कपाड़िया की ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट अब ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है. बड़े ओटीटी प्लैटफॉर्म में से एक डिज्नी हॉटस्टार पर पायल कपाड़िया की फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. All we imagine as light 3 जनवरी से डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट में लिखा गया, "फेस्टिवल दे कान्स ग्रैंड प्रिक्स विजेता 2024 और 2 गोल्डन ग्लोब के लिए नॉमिनेशन के साथ - पायल कपाड़िया की शानदार क्रिएशन - ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट, 3 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी. एक ऐसी फिल्म जिसे आप मिस नहीं कर सकते!" 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Tariff: Indian Stock Market में 'बुल' की दहाड़, ट्रंप टैरिफ कैसे हुआ तार-तार? | Sensex | Nifty