सिनेमा में एक्ट्रेस का करियर बहुत छोटा होता है. बहुत कम एक्ट्रेस होती हैं, जो फिल्मी दुनिया में लंबे समय तक टिकी रहती हैं. कुछ एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में आते ही छा गईं, लेकिन फिर अचानक गुमनामी की दुनिया में चली गईं. जो लोग ऐसी एक्ट्रेस पर अपनी जान छिड़कते थे, वो आज उनका नाम भी नहीं जानते हैं. ऐसी ही एक्ट्रेस हैं सोनू वालिया, जो साल 1985 में फेमिना मिस इंडिया रह चुकी हैं. फिल्म इंडस्ट्री में सोनू वालिया का एक समय ऐसा भी आया था, जब वह वेटरन एक्ट्रेस रेखा को टक्कर दे रही थीं. फिर कुछ ऐसा हुआ कि उन्हें बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा था. आइए जानते हैं आज कहां हैं जीतेंद्र की हिट फिल्म में काम कर चुकीं ये एक्ट्रेस.
तीनों खान की वजह से बर्बाद हुआ करियर
कहा जाता है कि बॉलीवुड के तीनों खान (शाहरुख, आमिर और सलमान) की वजह से सोनू वालिया का करियर बर्बाद हुआ था. एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया था उनका ज्यादा खूबसूरत होना और एक्टर के मुकाबले ज्यादा हाइट होने की वजह से उन्हें बॉलीवुड में काम नहीं मिला. सोनू तीनों खान से लंबी हैं, यही कारण है कि इन तीनों के साथ उन्हें काम करने का मौका नहीं मिला. वहीं, फिल्म खून भरी मांग में सोनू ने रेखा जैसी सदाबहार ब्यूटी को भी कड़ी टक्कर दी थी. साल 1988 में रिलीज हुई फिल्म आकर्षण में भी उनकी खूबसूरती ने दर्शकों का मन मोह लिया था.
बी-ग्रेड फिल्में क्यों चुनी?
जब सोनू वालिया को उनकी हाइट के चलते बॉलीवुड में काम नहीं मिलना बंद हो गया तो उन्हें मजबूरन बी-ग्रेड फिल्मों में काम करना पड़ा, जिसके लिए उन्हें खूब आलोचना सहनी पड़ी. बाद में एक्ट्रेस ने सूर्या प्रताप सिंह (NRI) से शादी रचाई और साल 2009 में एक्ट्रेस के पति की मौत हो गई. बता दें, साल 1990 में रिलीज हुई जितेंद्र स्टारर फिल्म हातिम ताई में सोनू वालिया भी नजर आई थीं. यह एक हिट फिल्म हैं, जिसमें सोनू की शक्ल से मिलती-जुलती एक्ट्रेस संगीता बिजलानी भी थीं. फिलहाल सोनू वालिया एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं और मुंबई में रहती हैं. एक्ट्रेस का एक प्रोडक्शन हाउस है.