रिसेप्शन पर आलिया और रणबीर का दिखा हटकर अंदाज, आमिर, शाहरुख, गौरी के साथ वायरल हुई फोटो

हम आपके लिए रिसेप्शन पार्टी की एक अनदेखी फोटो लेकर आए हैं, जिसमें आलिया-रणबीर के साथ, आमिर खान, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
रिसेप्शन पर आलिया और रणबीर का दिखा हटकर अंदाज
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के बाद दोनों के रिसेप्शन ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. शादी में भले ही कुछ चुनिंदा लोगों को न्योता मिला हो, लेकिन इनके रिसेप्शन में पूरी फिल्म इंडस्ट्री पहुंची थी. मलाइका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, तारा सुतारिया, शाहरुख खान, गौरी, आमिर खान जैसे सितारों ने आलिया रणबीर के रिसेप्शन पर पहुंच कर पार्टी में चार चांद लगा दिए. आलिया और रणबीर के रिसेप्शन में अधिकतर लोग ब्लैक शिमरी आउटफिट पहने हुए नजर आए. ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि पार्टी की थीम ब्लैक राखी गई थी. 

सोशल मीडिया पर वैसे तो पार्टी में जाते हुए सितारों की कई फोटोज सामने आई हैं, लेकिन आलिया और रणबीर का दीदार बहुत ही कम लोगों को हो पाया. ऐसे में हम आपके लिए रिसेप्शन पार्टी की एक अनदेखी फोटो लेकर आए हैं, जिसमें आलिया-रणबीर के साथ, आमिर खान, शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी नजर आ रही हैं. ये सभी ब्लैक कलर की आउटफिट में हैं. वहीं करिश्मा कपूर ने भी एक फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वे रणबीर और आलिया के साथ नजर आ रही हैं. इस दौरान आलिया को सिल्वर कलर की ड्रेस में देखा जा सकता है और उनके हाथ में वाइन की ग्लास भी है. 

वायरल हो रही इन दोनों ही तस्वीर को फैन्स बहुत पसंद कर रहे हैं और इस पर जमकर अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इनकी पार्टी थीम डिस्को थी क्या? सभी शिमर ड्रेस में नजर आ रहे हैं". गौरतलब है कि बीते 14 अप्रैल को आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी उनके मुंबई स्थित घर पर हुई थी. शादी में केवल परिवारवाले और कुछ करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे.

Advertisement

ये भी देखें: शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, दिशा पटानी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ये बॉलीवुड सेलेब्स

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?