आलिया की ननद करीना और करिश्मा ने भाभी आलिया का यूं किया स्वागत

करीना और करिश्मा ने शादी की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और नई भाभी आलिया का गर्मजोशी से फैमिली में स्वागत किया है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
करिश्मा के साथ आलिया और रणबीर
नई दिल्ली:

आलिया रणबीर की शादी में उनकी ननदें सुर्खियों में रहीं. करीना और करिश्मा भाई की शादी की हर फंक्शन को इंज्वॉय करती दिखीं. रणवीर उनके अंकल के बेटे हैं और फैमिली में काफी लाडले हैं. करीना और करिश्मा ने शादी की फोटो इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और नई भाभी आलिया का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए लिखा है. हमारे परिवार में स्वागत है आलिया. करिश्मा ने एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह आलिया और रणबीर को साथ मुस्कराते हुए फोटो के लिए पोज दे रही हैं. करिश्मा ने फोटो को कैप्शन दिया है, ‘इस ख़ूबसूरत कपल को बधाई. आप दोनों पूरी लाइफ एक दूसरे के साथ खुश रहे. कामना करती हूं. साथ ही उन्होंने हैसटैग लिखा है #familylove #merebhaikishaadihai.  

वहीं करीना शादी की फोटो स्टोरी में शेयर की है, जिसे कैप्शन दिया है, ' हमारा दिल प्यार से भरा है. हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है प्यारी आलिया.

Advertisement

करीना ने इंस्टा पर शादी की एक और फोटो शेयर की है. फोटो में रणबीर कपूर और रणधीर कपूर बैठे हुए दिख रहे हैं. फोटो को करीना ने कैप्शन दिया - पापा और भाई, प्योर हैप्पीनेस. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
R Ashwin को PM Modi ने लिखी चिट्ठी | Shreyas Iyer का शतक, Karnataka ने Mumbai को हराया |Sports News