Darlings Teaser: आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का टीजर रिलीज, फैन्स बोले- मेंढक-बिच्छू की कहानी का अंत क्या होगा

आलिया भट्ट की ‘डार्लिंग्स’ का टीजर हुआ रिलीज, फैन्स मेंढक और बिच्छू की कहानी का अंत जानने के लिए हुए बेचैन.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
आलिया भट्ट की 'डार्लिंग्स' का टीजर हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी डार्क कॉमेडी फिल्म ‘डार्लिंग्स (Darlings Teaser)' का टीजर रिलीज कर दिया है. आलिया भट्ट की यह फिल्म 5 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी. इस फिल्म से आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बतौर प्रोड्यूसर भी डेब्यू कर रही है. गौरी खान, आलिया भट्ट और गौरव वर्मा निर्मित, ‘डार्लिंग्स' निर्देशक जसमीत के रीन के लिए फीचर फिल्म की शुरुआत भी है. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी नजर आएंगे.

‘डार्लिंग्स (Darlings Teaser)' एक डार्क कॉमेडी ड्रामा है, जो मां-बेटी के जीवन से जुड़ी है. यह मां-बेटी मुंबई में अपने पांव जमाने की जुगत में हैं और उनकी राह में कई बाधाएं भी आती है. इस तरह दोनों सभी बाधाओं से लड़ते हुए असाधारण परिस्थितियों में साहस और प्यार की तलाश करती हैं. ‘डार्लिंग्स' की कहानी जसमीत के रीन और परवेज शेख ने लिखी है. फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज का है और लिरिक्स गुलजार ने लिखे हैं. इस तरह एक बार फिर विशाल भारद्वाज और गुलजार की शानदार जुगलबंदी सुनने को मिलेगी. 

Advertisement

VIDEO: मिस इंडिया 2022 इवेंट में डिनो मोरिया और लॉरेन गॉटलिब ने दिया पोज

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake: भूकंप के 5 दिन बाद भी म्यांमार में मलबे से निकले 4 लोग ज़िंदा। क्या आस बची है?