गोद भराई से पहले आलिया भट्ट की मम्मी ने शेयर की अनसीन तस्वीर, पोस्ट देखते ही एक्ट्रेस की छूट गई हंसी  

आलिया भट्ट इन दिनों अपने खास एक्सपीरियंस से गुजर रही हैं. प्रगनेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कई खबरें सामने आ रही हैं. पिछले दिनों यह साफ किया गया है कि आलिया भट्ट की गोद भराई इसी महीने की जाएगी

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गोद भराई से पहले आलिया भट्ट की मम्मी ने शेयर की अनसीन तस्वीर
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट इन दिनों अपने खास एक्सपीरियंस से गुजर रही हैं. प्रगनेंसी को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी कई खबरें सामने आ रही हैं. पिछले दिनों यह साफ किया गया है कि आलिया भट्ट की गोद भराई इसी महीने की जाएगी. जिसे सुन परिवार और फैन्स काफी खुश हैं. इस खबर की घोषणा के बाद एक्ट्रेस आलिया की मम्मी सोनी राजदान ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों की काफी क्यूट फेस बनाए दिखाई दे रही हैं. दोनों की तस्वीर  भले ही पुरानी हो, लेकिन दोनों की फीलिंग्स और दोनों का एक दूसरे के लिए प्यार देख फैन्स भी इमोशनल हो गए हैं.

बता दें कि हाल ही में आलिया भट्ट की मम्मी ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि आलिया भट्ट के साथ ही उनकी मम्मी सोनी राजदान भी पाउट बनाए दिखाई दे रही हैं. इस तस्वीर के शेयर करने के साथ ही वे लिखती हैं. 'आज से 7 साल पहले, जब तुमने मेरा नाटक 'व्हेयर डिड आई लीव माई पर्दा' देखा था, और हमने अपने ड्रेसिंग रूम में यह मजेदार तस्वीर ली थी. मुझे यह याद है ऐसा लग रहा है कि यह कुछ समय पहली ही ली गई है, लेकिन देखो समय कितनी जल्द और तेजी से भाग रहा है.' 

इस तस्वीर के पोस्ट करने पर सबसे पहले आलिया भट्ट ने हंसते हुए कमेंट किया वे लिखती हैं- मैं ऐसा अजीब फेस क्यों बना रही हूं. इसके बाद आलिया की मम्मी भी हंसने लगती हैं. बता दें कि इस तस्वीर पर फैन्स के जमकर और मजेदार कमेंट आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. 
 

VIDEO: कैमरे के सामने पोज देती नजर आईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Landslide: Sirmaur के नौहराधार में भयंकर लैंडस्लाइड, देखें तबाही का ये मंजर