आलिया भट्ट की फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' से बॉलीवुड में लौट आई सफलता की लहर

आलिया अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए भी तैयार हैं. वह हार्ट ऑफ स्टोन में गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आलिया भट्ट फोटो
नई दिल्ली:

महामारी के बाद बॉलीवुड के अच्छे दिन मानो लौट आए हैं. कहा जा सकता है कि आलिया भट्ट से सफलता की शुरुवात हो चुकी है. उनकी फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी लॉकडाउन के बाद रिलीज होनेवाली एकमात्र सुपरहिट महिला केंद्रित फिल्म रही है. यह फिल्म बॉलीवुड फिल्म के लिए सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनिंग फिल्म बन गई है. बड़े पर्दे पर धमाका करने के बाद अब कुछ दिन पहले ही यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई थी और अब नंबर वन ट्रेंड हो रही है. इसी से तगड़ी प्रशंसक वर्ग का आलिया के प्रति का क्रेज दिखाई देता है.

फिल्म में आलिया के दमदार अभिनय को लेकर काफी प्रशंसा हो रही है. फिल्म इंडस्ट्री से लेकर फिल्म समीक्षक तथा दर्शक भी उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं. कहा जा रहा है की यह यह अब तक की सर्वश्रेष्ठ महिला नेतृत्व वाली फिल्म है. वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट ही में एस एस राजामौली की आरआरआर में दिखाई दी हैं, जिसमें राम चरण, जूनियर एनटीआर और अजय देवगन भी अहम भूमिका में थे. अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में आलिया के पास रणवीर सिंह के साथ उनकी होम प्रोडक्शंस डार्लिंग्स और करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी हैं. 

इसके साथ ही आलिया अपने पहले इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के लिए भी तैयार हैं. वह हार्ट ऑफ स्टोन में गैल गैडोट के साथ नजर आएंगी. बता दें, हाल ही में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी हुई है. शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए हुए थे. 

Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Iran Protest: ईरान में करेंसी धड़ाम, इतनी महंगी हुई चीजें!