'गदर 2' और 'ओएमजी 2' से टकराएगी आलिया भट्ट की ये फिल्म, विलेन बन सबके होश उड़ाएंगी एक्ट्रेस

गदर 2 और ओएमजी 2 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, लेकिन इसी दिन आलिया भट्ट की फिल्म भी रिलीज हो रही है, और इसमें एक्ट्रेस विलेन के रोल में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गदर 2 और ओएमजी 2 के साैथ रिलीज होगी आलिया भट्ट की फिल्म
नई दिल्ली:

फिल्म हाईवे, राजी, गंगूबाई काठियावाड़ी और कई सारे हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट अब  बहुत ही जल्द हॉलीवुड में 'हार्ट ऑफ स्टोन'  में नजर आएंगी. नेटफ्लिक्स एक्शन फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' में केया धवन के किरदार में नजर आ रहीं आलिया भट्ट का फिल्म से लुक रिलीज हो गया है. यह फिल्म रोमांचक जासूसी एक्शन थ्रिलर है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखने वाला पूरा मसाला समेटे हुए है. इस हाई-स्टेक स्पाई थ्रिलर के केंद्र में आलिया भट्ट हैं, जो रहस्यमय हैकर 'केया धवन' का किरदार निभा रही हैं. फिल्म 11 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध होगी. दिलचस्प यह है कि जहां आलिया भट्ट की फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी, वहीं 11 अगस्त को ओएमजी 2     और गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

रेचेल स्टोन (गैल गैडोट) एक टेक्निशियन है जिसे अनुभव की कमी है. जो मुख्य एजेंट पार्कर (जेमी डॉर्नन) की अगुवाई वाली एमआई6 में काम करती है, उसकी एमआई6 टीम को यह नहीं पता कि स्टोन वास्तव में चार्टर के लिए काम करती है  जो गुप्त शांति स्थापना संगठन है, जिसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. जो वैश्विक खतरों से निबटने के लिए अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करता है. रेचेल को एक उत्कृष्ट पेशेवर बनने के लिए प्रशिक्षित किया गया है: एक अभूतपूर्व फील्ड एजेंट जो मिशन पर डटी रहती है और किसी पर भरोसा नहीं करती है. जब रहस्यमय हैकर केया धवन (आलिया भट्ट) उनके एख मिशन को पटरी से उतार देती है तो फिर उसका टकराव रेचेल के साथ होता है. इस तरह एक दिलचस्प कहानी बनती है.

गैल गैडोट और आलिया भट्ट की 'हार्ट ऑफ स्टोन' को टॉम हार्पर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में गैल गैडोट, जेमी डर्नेन, आलिया भट्ट, सोफी ओकोनीदो, मथियास श्वेघॉफर, जिंग लुसी और पॉल रेडी मुख्य रोल में है. इस तरह 11 अगस्त का दिन काफी अहम हो जाता है क्योंकि इस दिन सनी देओल और अक्षय कुमार की फिल्में भी रिलीज होंगी. 

Featured Video Of The Day
क्या इस्लाम में फिदायीन हमले जायज हैं? क्या कहता है इस्लाम? | Mic On Hai | Sucherita Kukreti