National Film Awards: नेशनल अवार्ड लेने शादी का जोड़ा पहन कर पहुंची आलिया भट्ट, लुक से सभी को किया इंप्रेस

नेशनल फिल्म अवार्ड्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेने के लिए आलिया अपनी शादी वाली साड़ी पहन कर पहुंची थीं. आलिया की साड़ी सोने की कढ़ाई के साथ एक स्कैलप्ड ऑफ-व्हाइट कलर की है, जिसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आलिया भट्ट का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

नेशनल अवॉर्ड सेरेमनी के लिए बॉलीवुड के सितारे दिल्ली पहुंचे. नेशनल अवार्ड्स का ऐलान पहले ही हो गया था. मंगलवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने विजेताओं को पुरस्कारों से सम्मानित किया, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी शामिल थीं. बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड लेने के लिए आलिया अपनी शादी वाली साड़ी पहन कर पहुंची थीं. आलिया की साड़ी सोने की कढ़ाई के साथ एक स्कैलप्ड ऑफ-व्हाइट कलर की है, जिसे मशहूर डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किया है.

ग्रेसफुल दिखीं आलिया भट्ट 

आलिया भट्ट ने 14 अप्रैल, 2022 को अपनी शादी के दिन घूंघट के साथ ये साड़ी पहनी थी और सब्यसाची की ज्वेलरी भी कैरी की थी. नेशनल अवॉर्ड लेने के लिए पहुंची आलिया इस बार शादी वाले भारी गहनों की जगह हल्की ज्वेलरी पहने नजर आईं और बालों में फूल लगाकर अपना लुक पूरा किया. राष्ट्रीय पुरस्कार समारोह में आलिया के साथ उनके पति रणबीर कपूर भी थे, जो ब्लैक कलर के आउटफिट में हमेशा की तरह डैशिंग नजर आ रहे थे. मंगलवार की सुबह इस जोड़े को मुंबई से बाहर जाते हुए एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था.

कृति सेनन को भी मिला पुरस्कार

आलिया भट्ट की तरह कृति सेनन ने भी अपनी क्रीम और गोल्ड साड़ी के साथ बालों में फूल लगाए थे. आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी और कृति को मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड मिला. दादा साहेब फाल्के पुरस्कार पाने वाली वहीदा रहमान क्रीम और गोल्डन कलर की साड़ी में भी हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं.

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत