आलिया भट्ट ने खास अंदाज में करण जौहर को दी 52वें बर्थडे की बधाई, फोटो शेयर कर बोलीं- मेरे K...

करण जौहर के 52वें बर्थडे पर कई करीबियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर विश किया. करण को अपना मेंटॉर मानने वालीं आलिया भट्ट ने भी करण को जन्मदिन की बधाई दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया और सिद्धार्थ ने करण जौहर को किया बर्थडे विश
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के जाने माने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर करण जौहर के लिए आज बेहद खास दिन है. शनिवार, 25 मई को करण अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. 25 मई 1972 को मुंबई में उनका जन्म हुआ था. फिल्मी परिवार से आने वाले वाले करण ने फिल्म मेकिंग के अपने पैशन को अपना प्रोफेशन बनाया और अब तक के करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. शनिवार उनके जन्मदिन के मौके पर बॉलीवुड के उनके कई करीबियों ने उन्हें सोशल मीडिया पर भी विश किया. करण को अपना मेंटॉर मानने वालीं आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी करण को विश किया है.

सबसे प्यारे करण

आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर को बर्थडे विश करते हुए लिखा, दुनिया के सबसे प्यारे, उदार और प्योर आत्मा को हैप्पी बर्थडे...मेरे K...कोई भी शब्द ये बताने के लिए काफी नहीं है कि आपसे कितना प्यार करती हूं. आलिया ने एक खूबसूरत सी तस्वीर भी शेयर की है, जो उनकी शादी के दौरान का लग रही है. तस्वीर में करण, प्यार से आलिया को किस करते दिख रहे हैं.

 वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण जौहर के लिए विश लिखी. अपने साथ करण की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे @करण जौहर, आने वाला साल आपके लिए प्यार और सेहत से भरपूर हो.'

करण की फिल्म से किया डेब्यू

बता दें कि करण जौहर ने साल 2012 में सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन को अपनी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में लॉन्च किया था. ये फिल्म सफल रही और तीनों ही सितारों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी मजबूत जगह बनाई. ऐसे में ये तीनों ही करण को अपना गुरु समझते हैं.

Featured Video Of The Day
SIR के खिलाफ Akhilesh Yadav का हल्लाबोल, क्या बोला Election Commission | BREAKING NEWS
Topics mentioned in this article