8 साल की उम्र से एक्ट्रेस बनना चाहती थीं आलिया भट्ट, बचपन का क्यूट Video देख फैंस कह रहे हैं एक्टिंग क्वीन

एक्ट्रेस आलिया भट्ट का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में आलिया भट्ट छोटी सी उम्र में ही कह रही हैं कि वह एक्ट्रेस बनना चाहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आलिया भट्ट के बचपन का अनदेखा वीडियो वायरल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • आलिया भट्ट का वीडियो हुआ वायरल
  • 8 साल की उम्र से ही बनना चाहती थीं एक्ट्रेस
  • सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है वीडियो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इस समय फिल्म इंडस्ट्री में सबसे कामयाब एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आलिया ने अपनी एक्टिंग और अंदाज से करोड़ो फैन्स का दिल जीता है. आलिया भट्ट ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में आलिया के साथ एक्टर वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी डेब्यू किया थ, जिसमें आलिया की एक्टिंग को काफी सराहा गया था. इसके बाद एक्ट्रेस उन्होंने अपने दमदार किरदारों से खूब सुर्खियों बटोरी. 'राजी' से लेकर 'गली बॉय' और शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के साथ फिल्म 'डियर जिंदगी' ने आलिया को काफी सफलता दिलाई. इसके बाद पति रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र ने भी फैंस का दिल जीता. इतना ही नहीं वह जल्द हॉलीवुड में भी डेब्यू करने वाली हैं, जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर हो रही है. लेकिन क्या आपको पता है कि आलिया  बचपन से ही एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. 

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) 8 साल की उम्र से ही एक्ट्रेस बनने के सपने देख रही थीं. ऐसा हम नहीं बल्कि हाल ही में वायरल हो रहा वीडियो कह रहा है. हाल ही में आलिया के बचपन का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें पूजा भट्ट (Pooja Bhatt), सोनी राजदान और महेश भट्ट मौजूद हैं. तभी आलिया और शाहीन स्टेज पर आती हैं.

Advertisement


जब शो के होस्ट उनसे पूछते हैं कि आलिया आप बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं, तो 8 साल की आलिया कहती हैं, "एक्ट्रेस बनूंगी." वहीं, जब शाहीन से पूछा जाता है कि वह बड़े होकर क्या बनना चाहती हैं, तो इस पर शाहीन कहती हैं कि वह एक्ट्रेस तो बिल्कुल भी नहीं बनना चाहतीं. 

Advertisement

शाहीन भट्ट वीडियो में कह रही हैं कि वह लेखक बनना चाहती हैं. आलिया के बचपन का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें, जल्द ही हॉलीवुड फिल्म हार्ट ऑफ स्टोन रिलीज होने वाली हैं, जो कि आलिया भट्ट की पहली हॉलीवुड फिल्म है. वहीं मां बनने के बाद एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर अपनी बेटी राहा कपूर के साथ क्वॉलिटी टाइम बिताती दिख रही हैं. इसके अलावा हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने 30वें बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिस पर फैंस ने जमकर प्यार लुटाया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Uttarkashi Cloudburst: धराली में बादल फटने के ठीक बाद के 27 सेकंड क्यों खास हैं | Khabron Ki Khabar