आलिया भट्ट से लेकर कियारा आडवाणी तक, ससुराल में पहली होली मनाएंगी ये बॉलीवुड हसीनाएं

इस बार बॉलीवुड की होली और भी ज्यादा खास होने वाली है. आलिया भट्ट से लेकर कियारा तक पहली बार ससुराल में होली मनाएंगी.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शादी के बाद इन सेलेब्स की होगी पहली होली
नई दिल्ली:

Celebs First Holi 2023 After Marriage: 8 मार्च को होली सेलिब्रेट की जाएगी. हर बार की तरह इस साल भी बॉलीवुड (Bollywood Holi 2023) की होली काफी खास रहने वाली है. इस साल कई स्टार्स शादी के बंधन में बंधे. अपने लाइफ पार्टनर के साथ यह उनकी पहली होली होगी, इसलिए इसका सेलिब्रेशन भी खास हो जाता है. इस लिस्ट में आलिया भट्ट से कियारा आडवाणी तक का नाम शामिल है. आइए जानते हैं शादी के बाद किन सेलिब्रिटीज की यह पहली होली होगी..

नयनतारा-विग्नेश शिवन

Photo Credit: instagram

एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की शादी पिछले साल 9 जून को हुई थी. इस साल शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश शिवन पहली होली सेलिब्रेट करेंगे. दोनों के लिए यह खास पल होने जा रहा है.

परितोष त्रिपाठी-मीनाक्षी

बॉलीवुड और टीवी का जाने माने फेस एक्टर परितोष त्रिपाठी ने पिछले साल के आखिरी में मीनाक्षी को अपना जीवनसाथी बनाया. 10 दिसंबर, 2022 को दोनों की शादी हुई. परितोष त्रिपाठी को आप 'लूडो' फिल्म में देख चुके हैं. दोनों की यह पहली होली होने जा रही है.

हंसिका मोटवानी-सोहेल कथूरिया

एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी ने 4 दिसबंर, 2022 को सोहेल कथूरिया के साथ सात फेरे लिए. शादी के बाद ससुराल में यह उनकी पहली होली है. दोनों को इस फेस्टिवल का बेसब्री से इंतजार है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट 

बॉलीवुड की सबसे हॉट जोड़ी में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर (Alia Bhatt and Ranbir Kapoor) की भी शादी के बाद यह पहली होली है. 14 अप्रैल, 2022 दोनों ने सात फेरे लिए थे. होली सेलिब्रेशन को खास बनाने की तैयारी में भी जुटे हैं.

Advertisement

ऋचा चड्ढा-अली फजल

4 अक्टूबर, 2022 को अली फजल और ऋचा चड्ढा ने शादी कर ली थी. दोनों की यह पहली होली है, जिसे खास बनाने की तैयारियां चल रही हैं. इन दोनों की होली का इंतजार फैंस को भी बेसब्री से है.

अथिया शेट्टी-केएल राहुल

अथिया शेट्टी ने क्रिकेटर केएल राहुल से 23 जनवरी, 2023 को शादी की थी. उनकी शादी काफी चर्चाओं में भी रही. इस साल उनकी पहली होली है. ससुराल में इसकी खास तैयारियां भी चल रही हैं.

Advertisement

साइरस साहूकार-वैशाली मल्हारा

एक्टर साइरस साहूकार औ वैशाली मल्हारा की शादी पिछले साल 15 अप्रैल को हुई थी. शादी के बाद इस साल दोनों एक साथ पहली होली सेलिब्रेट करने वाले हैं.

Advertisement

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

इस लिस्ट में आखिरी नाम है कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) का, जिन्होंने 7 फरवरी, 2023 को एक-दूजे का हाथ थामा. शादी के बाद उनकी यह पहली होली है और इसे खास बनाने दोनों कुछ खास करने वाले हैं.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla