आलिया भट्ट की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में आलिया भट्ट के अलावा अजय देवगन, विजय राज और शांतनु महेश्वरी भी हैं. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने अपने क्लासिक अंदाज में बनाया है, और उनका टच फिल्म में साफ नजर भी आता है. लेकिन फिल्म के एक्टर्स को कितनी फीस मिली है, यह भी इन दिनों चर्चा में हैं. मीडिया रिपोर्टों में बताया जा रहा है कि आलिया भट्ट को इस फिल्म से इतनी फीस मिली है कि उन्हें अपने दौर की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में शामिल किया जा सकता है.
संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. उनके काम की तारीफ भी की जा रही है. मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि उन्हें गंगूबाई के किरदार के लिए लगभग 20 करोड़ रुपये की फीस दी गई है. वहीं, हम अजय देवगन को मिले पैसे की बात करें तो वह फिल्म में कैमियो कर रहे हैं. लेकिन इस कैमियों के लिए भी अजय देवगन ने 11 करोड़ रुपये जैसी मोटी रकम झटक ली है. फिल्म में अहम किरदार निभा रहे विजय राज को लगभग डेढ़ करोड़ रुपये अदा किए हैं जबकि शांतनु महेश्वरी को उनके रोल के लिए 50 लाख रुपये मिले हैं.
बता दें कि गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने रोल को लेकर की गई रिसर्च के बारे में आलिया भट्ट ने बताया था कि वे कभी भी किरदारों के लिए गहराई में जाकर रिसर्च नहीं करतीं. उन्हें ऑन द स्पॉट खुद को किरदार में ढालना पसंद है. आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि खुद को किरदार में ढालने के लिए उन्होंने कहीं से प्रेरणा ली या वे पूरी तरह डायरेक्टर पर निर्भर थीं. इस पर आलिया ने बताया था, 'नहीं, मैं खुद के क्रिएटिव जोन में रहकर चीजें करना पसंद करती हूं. सर ने मुझे शूट से पहले कुछ डॉक्युमेंट्रीज भेजी थीं, सिर्फ ये देखने के लिए कि जो सेक्स वर्कर्स होते हैं, जो इस सिचुएशन में लाए जाते हैं, उनके चेहरे पर कितनी इंटेंसिटी और हार्डनेस होती है. वो बस ऑब्जर्व करने के लिए मुझे वीडियो दिया था.'
VIDEO: "दिल से तो रणबीर से शादी कर चुकी हूं", NDTV से बोलीं आलिया भट्ट