आलिया भट्ट ने जीजा सैफ अली खान और करिश्मा से किया मजाक, बस देखते ही गाने लगी 25 साल पुराना A B C D गाना

कपूर खानदान यानी की पूरी कपूर फैमिली पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के लिए दिल्ली पहुंचे. इस दौरान आलिया अपने जीजा सैफ अली खान और करिश्मा से मजाक करती दिखीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आलिया भट्ट ने करिश्मा और सैफ से किया मजाक
Social Media
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने करिश्मा कपूर को उनकी फिल्म 'हम साथ-साथ हैं' के मशहूर एबीसीडी गाने के साथ छेड़ा और पुरानी यादें ताजा कीं. ये मजेदार पल कैमरे में कैद हो गया. दरअसल जब सितारे नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के लिए जाने वाली बस में सवार हो रहे थे. जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें कि सैफ अली खान 1999 की फैमिली ड्रामा फिल्म के इस मशहूर ट्रैक का अहम हिस्सा थे. कपूर परिवार के लिए बस की सवारी ने आलिया को क्लासिक गाने की याद दिला दी जिससे उनकी एक्टर्स के साथ हल्की-फुल्की बातें भी हुईं.

राज कपूर की 100वीं जयंती पर कपूर परिवार ने उनकी फिल्मों के प्रीमियर करने का एक इवेंट रखा. सभी इसी कार्यक्रम में पीएम मोदी को इन्वाइट करने के लिए पहुंचे थे. पीएम ने राज कपूर की बेटी रीमा कपूर समेत कपूर परिवार के सदस्यों से बातचीत की और भारतीय सिनेमा में राज कपूर के योगदान के पर चर्चा की.

सोशल मीडिया पर शेयर किए गए एक बयान में पीएम मोदी ने शताब्दी समारोह को “भारतीय फिल्म उद्योग की स्वर्णिम यात्रा” का प्रतीक बताया. उन्होंने राज कपूर की 1947 की फिल्म नील कमल को याद करते हुए इसे भारतीय सिनेमा की सांस्कृतिक विरासत की आधारशिला बताया.

रीमा कपूर ने अपने पिता की विरासत का सम्मान करने के लिए समय निकालने के लिए पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया. उन्होंने राज कपूर को भारत का “सांस्कृतिक राजदूत” बताया और बैठक के दौरान उनके एक गीत की पंक्तियां सुनाईं.

प्रधानमंत्री ने राज कपूर की फिल्म फिर सुबह होगी के असर के बारे में एक किस्सा शेयर करके सिनेमा के स्थायी प्रभाव को और साफ किया. बैठक में न केवल राज कपूर की स्थायी विरासत को श्रद्धांजलि दी गई, बल्कि देश की सांस्कृतिक कथा को आकार देने में भारतीय सिनेमा की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी बातचीत हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: सीट बंटवारा अंतिम दौर में- Samrat Choudhary| NDA | BJP | Nitish Kumar