Brahmastra के प्रमोशन के दौरान छाईं आलिया भट्ट, सूट पर लिखाया कुछ ऐसा जिसे देख इम्प्रेस हुए फैन्स 

आलिया भट्ट इन दिनों भले ही प्रेगनेंट हों, लेकिन वे अपने काम पर इसका असर होने नहीं देती हैं. प्रेगनेंसी के पता चलने के बाद से अब तक आलिया ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आलिया भट्ट पर टिकीं फैन्स की निगाहें
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सोशल मीडिया पर छाया आलिया भट्ट का अंदाज
  • सूट ने किया फैन्स को इंप्रेस
  • 9 सितंबर को रिलीज होने जा रही है ब्रह्मास्त्र
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट इन दिनों भले ही प्रेगनेंट हों, लेकिन वे अपने काम पर इसका असर होने नहीं देती हैं. प्रेगनेंसी के पता चलने के बाद से अब तक आलिया ने एक भी दिन की छुट्टी नहीं ली है. फिलहाल तो इन दिनों वे लगातार ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. हाल ही में आलिया भट्ट तमिलनाडु गई हैं. जहां के उनके प्रमोशन वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस प्रमोशन के दौरान आलिया का लिबास ही नहीं उनका अंदाज भी खूब सुर्खियों में बना हुआ है. 

आलिया भट्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया तमिल गई हैं जहां वे जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रही हैं. इतना ही नहीं वे वहीं जाकर केसरिया का तमिल वर्जन गाना गाती नजर आ रही हैं. साथ ही उनका लिबास भी फैन्स को खूब अट्रैक्ट कर रहा है. इस पिंक कलर के सूट में आलिया बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इतना ही नहीं उनके सूट पर गोटे से लव लिखा है. साथ ही सूट के पीछे के गले पर Baby On Board  लिखा है जिसे देख फैन्स इम्प्रैस हो गए हैं. 

बता दें कि ब्रह्मास्त्र के रिलीज होने के लिए बस सप्ताह बचा है. 9 सितंबर को फिल्म रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को देखने के लिए फैन्स काफी उत्साहित हैं. इसलिए अभी से फिल्म की प्री बुकिंग होनी शुरू हो गई है. इस फिल्म के साथ ही आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन हैं. ये आलिया और रणबीर की पहली साथ में बनाई गई फिल्म है. जिसमें उनकी केमिस्ट्री देखने लायक है. 
 

VIDEO: अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा और नेहा शर्मा हुईं स्पॉट

Featured Video Of The Day
Amit Shah vs Rahul Gandhi: ईमानदारी पर राहुल गांधी के दो चेहरे?
Topics mentioned in this article