आलिया भट्ट का प्रेग्नेंसी के पहले कुछ महीनों में ऐसा था हाल, कहा-  मेरा बच्चा और मेरी हेल्थ...

आलिया भट्ट ने प्रेग्नेंसी के दौरान ही अपनी हॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'हार्ट ऑफ स्टोन' की शूटिंग की थी. इसके अलावा उन्होंने अपने सभी काम के कमिटमेंट्स को पूरा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आलिया भट्ट ने शेयर किया अपनी प्रेग्नेंसी से जुड़ा किस्सा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के लिए बीता साल 2022 काफी यादगार रहा है. जहां उन्होंने एक्टर रणबीर कपूर को अपना लाइफ पार्टनर चुना तो वहीं बेटी राहा के जन्म से उनकी पूरी जिंदगी बदल गई है. हालांकि आलिया के लिए प्रेग्नेंसी का सफर हर आम महिला की तरह रही है, जिसका उन्होंने कभी किसी से जिक्र नहीं किया है और न ही इसका असर अपने काम पर होने दिया है. हालांकि अब आलिया ने एक इंटरव्यू में अपनी प्रैग्नेंसी के सफर को शेयर किया है, जिसे जानकर फैंस हैरान हैं.

प्रेग्नेंसी से जुड़ी बातें की शेयर

आलिया भट्ट ने बॉम्बे टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में प्रेग्नेंसी सफर का जिक्र करते हुए कहा, 'मैं खुद को सीमित रखने में विश्वास नहीं रखती. जब तक कि कुछ फिजिकल प्रॉब्लम ना हो. मैं प्रैग्नेंट थी, इसलिए हां, कई सीमाएं थी, क्योंकि प्रेग्नेंसी में कुछ पहले से पता नहीं होता. इसीलिए मैंने तय किया कि मैं हर दिन को उसी रूप में लूंगी जैसे भी कुछ होगा और अपनी बॉडी का ध्यान रखूंगी.  बेशक, काम जरुरी है, लेकिन उस समय, मेरा बच्चा और मेरी हेल्थ मेरी प्राथमिकता थी.'

शुरुआती दिनों में थीं मुश्किलें

आगे आलिया कहती हैं, 'शुरू से ही मैंने खुद से कहा कि अगर मैं कर सकती हूं तो काम करुंगी. लेकिन भगवान का शुक्र है कि मेरी प्रेग्नेंसी ने मुझे फिजिकली पीछे नहीं रखा. हां, पहले कुछ हफ्ते थोड़ी मुश्किल हुई क्योंकि मुझे काफी थकान और जी मिचल रहा था, पर उस समय, मैंने इसके बारे में बात नहीं की क्योंकि आपको पहले 12 हफ्तों तक कुछ भी नहीं कहना चाहिए, है ना? हर कोई यही कहता है, इसलिए मुझे वह जानकारी अपने तक ही रखनी थी, लेकिन मैं अपने बॉडी का पूरा ध्यान रख रही थी. और अगर मुझे शूटिंग के बीच आराम करने की की ज़रूरत होती, तो मैं अपनी वैन में सो जाती थी. मैं जितना संभव हो उतना आराम करने की कोशिश करती थी. लेकिन काम को तो पूरा करना ही पड़ता है.'

Advertisement
Advertisement

हॉलीवुड डेब्यू पर टीम ने दिया साथ

आलिया ने आगे कहा, 'हार्ट ऑफ स्टोन मेरी पहली हॉलीवुड फिल्म है, जिसे मैंने जनवरी 2022 में साइन किया था. मैंने उस शेड्यूल पर काम करने की बहुत कोशिश की, क्योंकि मैं इससे पीछे नहीं हटना चाहती थी. इसीलिए मैंने टीम से बात की और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि वह मेरी अच्छी देखभाल करेंगे और यह बहुत अच्छा था. मैं जब प्रेग्नेंट थी तब अपनी पहली एक्शन फिल्म की शूटिंग की. यह मेरे लिए एक ऐसी कहानी है, जिसे मैं सालों तक बताऊंगी क्योंकि यह आपको यह एहसास दिलाती है कि अगर आप कोई फैसला कर लें तो आपको कोई नहीं रोक सकता.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack Case: 12वीं मंजिल तक कैसे पहुंचा हमलावर ? मामले में उठ रहे कई सवाल