'पठान' के 'ब्रह्मास्त्र' का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने पर आलिया भट्ट ने कहा- मुझे नहीं लगता कि हमारे अंदर इतनी...

Alia Bhatt on Pathaan Box Office collection: डियर जिंदगी में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकीं आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिव में नजर आई थीं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में ₹425 करोड़ से अधिक की कमाई की थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आलिया भट्ट ने शाहरुख खान की फिल्म पर दिया रिएक्शन
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान की चर्चा हर तरफ है. जहां फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ा है तो वहीं दुनियाभर में फिल्म की तारीफ सुनने को मिल रही है. इसी बीच एक्ट्रेस आलिया भट्ट और वरुण धवन ने पठान की बॉक्स ऑफिस सफलता पर अपना रिएक्शन शेयर किया है. वहीं एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने पठान के ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पार करने पर भी अपनी बात रखी है. 

बीती शाम ज़ी सिने अवार्ड्स 2023 की प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरुण धवन संग आलिया भट्ट से मीडिया ने पठान द्वारा ब्रह्मास्त्र के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने के बारे में पूछा, जिसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा  "मुझे नहीं लगता कि हमारे अंदर इतनी आक्रामकता है. हम दिन-प्रतिदिन काम करने और अपने सपने को जीने के लिए बहुत आभारी हैं. हमें विश्वास है कि हम दर्शकों के हैं और दर्शक हमारे बारे में जो चाहें कह सकते हैं. जब तक हम उनका मनोरंजन कर रहे हैं हम अपना बेस्ट प्रदर्शन दिखाएंगे."

पठान की बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, "एक इंडस्ट्री में होने के कारण हम बहुत खुशी महसूस करते हैं कि पठान जैसी फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं है, बल्कि संभवतः भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है. मुझे लगता है कि सभी को जरूर एक बार इसके लिए ताली बजानी चाहिए. हम इन पलों के लिए आभारी महसूस करते हैं और ऐसा होता रहना चाहिए. हर फिल्म को हर फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ना चाहिए. मैं इससे बहुत खुश हूं." 

बता दें, आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिव में नजर आई थीं, जिसमें रणबीर कपूर के अलावा अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय जैसे एक्टर्स थे. वहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में ₹425 करोड़ से अधिक की कमाई की थी. जबकि पठान केवल एक हफ्ते में दुनियाभर में 640 करोड़ की कमाई कर चुकी है. जबकि अभी भी इसकी कमाई जारी है. वहीं शाहरुख खान और आलिया भट्ट की फिल्म की बात करें तो दोनों फिल्म डियर जिंदगी में साथ नजर आए थे. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जादू नहीं चल पाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bareilly की तरह Gujarat में 190 घरों पर बुलडोजर | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | CM Yogi