2 साल की हुईं राहा कपूर, आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर के साथ शेयर की अनदेखी फोटो, नानी से लेकर बुआ ने भी खूब लुटाया प्यार

ऋषि कपूर की पोती राहा कपूर के दूसरे बर्थडे पर आलिया भट्ट से लेकर उनकी नानी सोनी राजदान ने खूबसूरत अनदेखी तस्वीरें शेयर कर प्यार लुटाया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
आलिया भट्ट ने बेटी राहा पर लुटाया प्यार
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणवीर कपूर की बेटी राहा कपूर 6 नवंबर को दो साल की हो गई हैं. इस मौके पर उनके नाना नानी से लेकर दादी और बुआ ने खूब प्यार बरसाया है. वहीं फैंस को आलिया भट्ट के पोस्ट का इंतजार था, जो एक्ट्रेस ने शेयर कर दिया है. न्यू बॉर्न राहा की एक अनदेखी तस्वीर उन्होंने शेयर की, जिसमें रणबीर कपूर के साथ वह बेटी को निहारते हुए नजर आ रही हैं. इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा, आज 2 साल हो गए. और मैं पहले से ही उस समय को वापस ले जाना चाहती हूं जब तुम सिर्फ़ कुछ हफ़्ते की थी!!! लेकिन मुझे लगता है कि यह पल के साथ आता है, एक बार माता-पिता बनने के बाद आप बस यही चाहते हैं कि आपका बच्चा हमेशा आपका बच्चा ही रहे. जन्मदिन मुबारक हो हमारी जान.. तुम हर दिन को जन्मदिन के केक जैसा महसूस कराती हो. 

राहा की बुआ रिद्धिमा कपूर साहनी ने भी राहा की एक प्यारी सी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह समारा (रिद्धिमा की बेटी) के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं. राहा सीधे कैमरे की ओर देखती हैं, और एक प्यारी सी मुस्कान बिखेरती हैं. तस्वीर में आलिया की बेटी खिड़की के पास बैठी हुई दिखाई दे रही है, जबकि समारा खिड़की से बाहर देख रही हैं. खूबसूरत पल को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने राहा को शुभकामनाएं देते हुए लिखा, "हैप्पी बर्थडे.''

नानी सोनी राजदान ने राहा के साथ बिताए गए खूबसूरत पलों को सोशल मीडिया पर शेयर किया. इसके साथ ही लिखा, "छोटी राहा कभी बड़ी न हो।" तस्वीर में सोनी राहा को पकड़े हुए दिखाई दे रही हैं और दोनों अपने कमरे की बालकनी से बंदरों को देख रही हैं. इस मनमोहक क्लिक के साथ, उन्होंने कैप्शन में लिखा, "दुनिया में कोई भी एहसास आपकी नानी होने और भावी पीढ़ी के लिए ऐसे अनमोल पलों को कैद करने के सौभाग्य से बढ़कर कुछ नहीं है. मेरा चाहती हूं कि तुम कभी बड़ी न हो. हमारी प्यारी राहा को दूसरे जन्मदिन की शुभकामनाएं.''

गौरतलब है कि 14 अप्रैल 2022 को शादी करने वाले आलिया और रणबीर ने उसी वर्ष 6 नवंबर को बेटी राहा का स्वागत किया. 2023 में क्रिसमस पर पहली बार अपनी बेटी का चेहरा दिखाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: JDU की पहली लिस्ट जारी, 57 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान | Breaking