आलिया भट्ट की फोटो पर सास- ननद ने खूब लुटाया प्यार तो एक्ट्रेस ने यूं दिया रिएक्शन

आलिया भट्ट की लेटेस्ट फोटो को सास नीतू कपूर ने खूब पसंद किया. नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “गॉर्जियस.”

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
आलिया भट्ट ने शेयर की लेटेस्ट फोटो
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने हाल ही में शादी की है. शादी की फोटो वीडियो में दिख रहा था कि आलिया की सास नीतू कपूर अपनी बहू पर खूब प्यार लुटा रही थीं. हाल ही में आलिया आभूषणों और घड़ियों की प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए दोहा गई थीं. जहां वह सफेद पैंट-सूट में दिखीं. उनके इस लुक को सास नीतू कपूर ने खूब पसंद किया. नीतू ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आलिया की फोटो शेयर करते हुए लिखा, “गॉर्जियस.” बहू आलिया ने अपनी स्टोरी को किस की जीआईएफ के साथ दोबारा पोस्ट किया.

इस पोस्ट पर आलिया की ननद रिद्धिमा कपूर ने भी आलिया के लुक की सराहना की, उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, माई गॉर्जियस गर्ल. आलिया ने 'लव यू' आइकन के साथ उस पोस्ट को रीपोस्ट किया. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर 14 अप्रैल को बांद्रा स्थित अपने घर में शादी के बंधन में बंधे. दोनों की शादी में परिवार के बेहद करीबी लोग शामिल हुए.

अपने शो डांस दीवाने जूनियर्स की शूटिंग के दौरान नीतू कपूर से होस्ट करण कुंद्रा ने शादी के बारे में सवाल किया, जैसा कि एक प्रोमो वीडियो में देखा गया है. उन्होंने पूछा कि कपूर हाउस पर कौन शासन करेगा, बच्चों के रियलिटी शो के जज ने मुस्कुराते हुए कहा, बहू. मैं चाहती हूं कि सिर्फ बहू की ही चले. उनके इस रिएक्शन को फैंस ने काफी पसंद किया. 

इसे भी देखें :मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं माधुरी दीक्षित, दिखा अलग अंदाज

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!