आलिया भट्ट ने बालों में गुलाब के साथ साड़ी में शेयर कीं सुपर गॉर्जियस Photos, फैन्स हुए खूबसूरती के दीवाने

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया सफेद रंग की प्लेन साटन साड़ी, स्लीवलेस ब्लाउज और खुले बालों में बहुत गॉर्जियस नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अलिया भट्ट ने शेयर कीं फोटोज
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ''गंगूबाई काठियावाड़ी' को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हाल ही में आलिया की मोस्ट अवेटेड फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. सोशल मीडिया पर फिल्म के ट्रेलर और इसमें आलिया के लुक पर लोगों के ढेरों रिएक्शन भी देखने को मिले हैं. आलिया की ये फिल्म 25 फरवरी को रिलीज हो रही है और एक्ट्रेस इन दिनों जोरों-शोरो से हर जगह अपनी फिल्म का प्रमोशन करते हुए दिख रही हैं. आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिस पर से फैन्स अपनी नजरें हटा नहीं पा रहे हैं. 

आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ बेहद ही खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों में आलिया सफेद रंग की प्लेन साटन साड़ी, स्लीवलेस ब्लाउज और खुले बालों में बहुत गॉर्जियस नजर आ रही हैं. आलिया ने अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए कानों में बड़े राउंड शेप के इअरिंग डाले हैं. इसी के साथ रेड लिपस्टिक और बालों में एक तरफ लाल गुलाब के साथ आलिया का ये लुक देखते ही बन रहा है. इस फोटो में वे स्वर्ग से उतरी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं. आलिया ने तस्वीरों को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "आ रही हैं गंगू. सिर्फ सिनेमा में- 25 फरवरी से". 

आलिया की इस लेटेस्ट पोस्ट को कुछ ही समय में 11 लाख से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं. सितारों के भी कमेंट्स आलिया की पोस्ट पर देखे जा सकते हैं. बता दें, आलिया भट्ट जल्द ही एस एस राजामौली की फिल्म RRR में जूनियर एनटीआर और रामचरण के साथ दिखाई देंगी.

ये भी देखें: मलाइका अरोड़ा और डीन पांडे का योगा टाइम, कैजुअल आउटफिट में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Asaduddin Owaisi ने Tejashwi Yadav की और साधा निशाना | RJD