Alia Bhatt ने ऑफ शोल्डर गाउन में बालों में फूल के साथ शेयर कीं PHOTOS, तो अनुष्का शर्मा ने किया ये कमेंट

आलिया भट्ट ने ऑफ शोल्डर गाउन में बालों में फूल के साथ अपनी कुछ बेहद ही गॉर्जियस फोटोज शेयर की हैं. इन तस्वीरों पर अनुष्का शर्मा का कमेंट लोगों का ध्यान उनकी ओर खींच रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आलिया भट्ट की खूबसूरत तस्वीरें वायरल
नई दिल्ली:

Alia Bhatt इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की अपकमिंग रिलीज के चलते सुर्खियों में हैं. जब से संजय लीला भंसाली निर्देशित इस फिल्म का ट्रेलर सामने आया है, लोगों का इस फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और बढ़ गया है. वहीं बॉलीवुड की मोस्ट ब्यूटीफुल और टैलेंटेड एक्ट्रेस आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट इन दिनों बेहद खूबसूरत और एडोरेबल तस्वीरों से भरा पड़ा है. एक बार फिर आलिया भट्ट की लेटेस्ट तस्वीरों ने लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. इन तस्वीरों में आलिया बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं.

Alia Bhatt इन दिनों अपनी आगामी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए फैंस का प्यार बटोरने में जुटी हुई हैं. आलिया लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी तस्वीरें फैंस के साथ साझा कर रही हैं. इसी कड़ी में आलिया की लेटेस्ट तस्वीरों ने फैंस के होश उड़ा दिए हैं.आलिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर ऑफ शोल्डर व्हाइट गाउन पहने अपनी कुछ बेहद सिजलिंग और स्टनिंग फोटोज अपलोड की हैं. इन तस्वीरों में उनका मेकअप फ्रेश और मिनिमल लग रहा है. आलिया के इस लुक का सेंटर ऑफ अट्रेक्शन उनके बालों में लगा हुआ फूल है, जो उनकी खूबसूरती को और बढ़ा रहा है. फोटोज को शेयर करते हुए आलिया ने 'बर्लिन बेबी' कैप्शन दिया है.

Advertisement

फिल्म की बात करें तो गंगूबाई काठियावाड़ी 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है. हाल ही में फिल्म के दो गाने 'धोलिदा' और 'जब सइयां सामने आए' रिलीज हुए हैं, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया है. फिल्म में आलिया के अलावा अजय देवगन, विजय राज और सीमा पाहवा भी अहम भूमिका में हैं. वहीं सोशल मीडिया पर Alia Bhatt की ये तस्वीरें पलक झपकते ही वायरल हो गई हैं. अब तक 12 लाख 50 हजार से ज्यादा व्यूज इन तस्वीरों पर आ चुके हैं. आलिया की खूबसूरती की तारीफ करते हुए अनुष्का शर्मा ने उन्हें 'स्टनर' बताया है.

Advertisement

ये भी देखें: आलिया भट्ट ने NDTV से की खास बातचीत, कहा- बचपन से बनना चाहती थीं अभिनेत्री, झूठ पसंद नहीं

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron