बेटी के जन्म के बाद आलिया भट्ट ने किया पहला पोस्ट, बताया 'जादुई बच्ची' तो अक्षय ने कह दी ये बात

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आखिरकार पेरेंट्स बन गए हैं. आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है. घर में लक्ष्मी के आने से कपूर और भट्ट परिवार में खुशी का माहौल है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आलिया भट्ट ने किया पोस्ट
नई दिल्ली:

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर आखिरकार पेरेंट्स बन गए हैं. आलिया ने एक बेटी को जन्म दिया है. घर में लक्ष्मी के आने से कपूर और भट्ट परिवार में खुशी का माहौल है. फैन्स से लेकर सेलेब्स तक कपल को बधाई संदेश दे रहे हैं. वहीं आलिया भट्ट ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ साझा किया है. आलिया भट्ट ने अपनी पोस्ट में लिखा है, "और हमारे जीवन का बेस्ट न्यूज. हमारी बेबी यहां है...और वह एक जादुई बच्ची की तरह है. हम ऑफिशियली तौर पर प्यार में हैं...ब्लेस्ड और ऑबसेस्ड पैरेंट्स...लव लव लव...आलिया और रणबीर". 

आलिया के इस पोस्ट पर सेलेब्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. निम्रत कौर, दीया मिर्जा, नेहा धूपिया, कृति सेनन, मौनी रॉय, माधुरी दीक्षित, सोनम कपूर जैसे सितारों के कमेंट्स पोस्ट पर आए हैं. कपिल शर्मा ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा है, "बधाई हो मम्मी पापा. ये भगवान का बेस्टेस्ट गिफ्ट है, जिससे आप दोनों ब्लेस्ड हुए हैं. छोटी प्रिंसेस को ढेर सारा प्यार. भगवान आपकी प्यारी सी फैमिली पर कृपा बरसाए". वहीं अनन्या पांडे और जान्हवी कपूर ने आलिया की पोस्ट पर ढेर सारे दिल वाले एमोजी पोस्ट किए हैं. 

Advertisement

आलिया की पोस्ट पर अक्षय कुमार ने कमेंट करते हुए लिखा है, "बधाई हो!! आलिया रणबीर. दुनिया में बेटी के होने से बड़ा और कोई सुख नहीं है. ब्लेस यू ऑल". गौरतलब है कि आज सुबह साढ़े सात बजे आलिया रणबीर के साथ एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल पहुंची थीं, जहां उन्हें एडमिट कर लिया गया था. डिलीवरी के दौरान नानी-दादी भी वहां मौजूद रहीं.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025 Prayagraj: प्रयागराज महाकुंभ की सुरक्षा को लेकर बड़ी जानकारी | CM Yogi